दो करोड़ से टिल्हा कोठी का होगा जीर्णोद्धार
तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय कैंपस स्थित रविंद्र भवन सह टिल्हा कोठी को दो करोड़ से जीर्णोद्धार किया जायेगा.
तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय कैंपस स्थित रविंद्र भवन सह टिल्हा कोठी को दो करोड़ से जीर्णोद्धार किया जायेगा. ताकि टूरिज्म को बढ़ावा मिल सके. शिक्षा विभाग ने विवि के प्रस्ताव को हरी झंडी दे दी है. दरअसल, पटना में बुधवार को शिक्षा मंत्री के साथ टीएमबीयू के कुलपति व अधिकारियों की बैठक हुई. इसमें कुलपति ने शिक्षा मंत्री को विवि के शैक्षणिक, प्रशासनिक व आधारभूत संरचना को विकसित करने के मुद्दे पर कई प्रस्ताव उनके समक्ष रखा. कुलपति प्रो जवाहर लाल ने बताया कि दो करोड़ की राशि से मुख्य भवन को दुरूस्त करने के साथ-साथ म्यूजियम को अपडेट किया जायेगा. उन्होंने बताया कि बैठक के दौरान टिल्हा कोठी के महत्व के बारे में शिक्षा मंत्री को बताया गया. उनसे जीर्णोद्धार कराने के लिए आग्रह किया गया. शिक्षा मंत्री ने डिटेल फाइल शिक्षा सचिव को भेजने के लिए कहा है. आगे की प्रक्रिया को जल्द पूरा किया जा सकें. कुलपति ने शिक्षा मंत्री से विवि के योगा एवं फिजियोथेरेपी सेंटर के भवन निर्माण के बारे में भी आग्रह किया है. साथ ही रूसा के चेयरमैन ने कुलपति से कहा कि वे इस संबंध में प्रक्रिया को आगे बढ़ाये. रूसा फंड से प्रयास किया जायेगा. ऐसा नहीं होने की स्थिति में विवि अपने स्तर से नये भवन का निर्माण करायेगा. कुलपति ने बताया कि टीएनबी कॉलेज में वोकेशनल भवन के लिए बीएसईआईडीसी को टेंडर की प्रक्रिया करने के लिए कहा गया है. इस दौरान कुलपति ने शिक्षा मंत्री को डायरी भी भेंट की. तीन करोड़ से उपकरणों की खरीद का रखा प्रस्ताव – बैठक में कुलपति ने शिक्षा मंत्री के समक्ष तीन करोड़ की राशि से उपकरणों के खरीद का प्रस्ताव रखा था. शिक्षा मंत्री ने कुलपति से कहा है कि नियमानुसार टेंडर प्रक्रिया करके विवि उपकरणों की खरीद प्रस्ताव के अनुरूप कर लें. साथ ही मारवाड़ी कॉलेज में बार-बार भवन निर्माण में संवेदक की लापरवाही पर शिक्षा मंत्री ने तत्काल बीएसईआईडीसी को निर्देश दिया है कि जांच कर रिपोर्ट तैयार करे. समय से निर्माण कार्य पूरा नहीं करने वाले संवेदक को ब्लैक लिस्टेड करने के लिए कहा गया है. कुलपति ने बताया कि बीएसईआईडीसी के अंतर्गत जिन कॉलेजों में निर्माण कार्य कराया जा रहा है. संवेदक काम बीच में छोड़ कर भाग गया है. कॉलेज प्रशासन इसकी रिपोर्ट तैयार कर विवि प्रशासन को उपलब्ध कराये. ताकि संवदेक को ब्लैक लिस्टेड किया जा सकें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है