वाेकेशनल काेर्स के विद्यार्थियों का डाटा होगा अपलोड

टीएमबीयू में स्नातक सत्र 2024-28 के प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा का कार्यक्रम

By Prabhat Khabar News Desk | December 28, 2024 9:27 PM

भागलपुर . टीएमबीयू के वाेकेशनल काेर्स के छात्राें का डाटा ऑनलाइन अपलोड होगा. इन्हें डिजिलाॅकर व नेशनल एकेडमिक डिपॉजिटरी पर सेव किया जायेगा. शिक्षा विभाग ने यह अधिसूचना टीएमबीयू समेत अन्य विवि को जारी किया. डाटा अपलाेड के लिए परीक्षा नियंत्रक कृष्ण कुमार ने सभी संबंधित पीजी हेड, प्राचार्याें व सेंटर के निदेशकाें काे पत्र भेजा. परीक्षा नियंत्रक ने डाटा जल्द मांगा है. इसे 31 दिसंबर तक अपलाेड किया जायेगा. बीते माह शिक्षा विभाग की बैठक में उच्च शिक्षा निदेशक ने भी निर्देश दिया था. ———————– स्नातक सेमेस्टर वन की परीक्षा की तैयारी पूरी भागलपुर . टीएमबीयू में स्नातक सत्र 2024-28 के प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा का कार्यक्रम छुट्टी के बाद जारी होगा. विवि दो जनवरी को खुलेगा. परीक्षा के लिए विवि ने छात्राें से फाॅर्म भरवा लिया है. परीक्षा नियंत्रक कृष्ण कुमार ने कहा कि परीक्षा की तैयारी पूरी है. चार जनवरी से स्नातक के सत्र 2023-26 के पार्ट वन ओल्ड काेर्स की परीक्षा शुरू हाेगी. जबकि स्नातक के चार वर्षीय काेर्स के सत्र 2023-27 के तीसरे सेमेस्टर की परीक्षा भी बाकी है. इसकी परीक्षा का कार्यक्रम भी जल्द जारी करने की बात विवि ने कही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version