तिलकामांझी भागलपुर विश्विद्यालय: आंदोलन के 9 दिनों के बाद खुला ताला, लेकिन 50 मिनट में ही फिर कराया बंद
तिलकामांझी भागलपुर विश्विद्यालय का ताला आंदोलन के नौ दिन बाद खुला. छात्रों का आंदोलन रुका, तो कर्मचािरयों ने काम बंद कराया. मंगलवार को कर्मचारी ऑफिस पहुंचे थे. लगभग 50 मिनट बाद ही कर्मचारी संघ के नेता पहुंचे और कर्मचारियों को बाहर निकाल कर विवि को बंद करा दिया.
तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय छात्र राजद के तालाबंदी के नौ दिन बाद मंगलवार को खुला. महज 50 मिनट के बाद ही कॉलेजों के आंदोलित कर्मचारियों ने बंद करा दिया. विवि प्रशासनिक भवन स्थित कार्यालय पहुंचे कर्मचारियों को विवि से बाहर निकाल दिया. विवि का कामकाज पूरी तरह से ठप करा दिया.
विवि प्रशासन द्वारा सेवा संपुष्टि की प्रक्रिया में ढिलाई बरतने जाने को लेकर नारेबाजी की. विवि प्रशासनिक भवन में निर्धारित समय 10.30 बजे से प्रशासनिक भवन पहुंचे कर्मचारी अपने-अपने कार्यालय में काम शुरू कर दिया था. मंगलवार दिन 11.20 कर्मचारी महासंघ के बैनर तले मारवाड़ी, टीएनबी, बीएन व एसएम कॉलेज के कर्मचारी बड़ी संख्या में पहुंचे. विवि को बंद करा दिया.
सूचना मिलने पर डीएसडब्ल्यू प्रो राम प्रवेश सिंह व रजिस्ट्रार डॉ निरंजन प्रसाद यादव विवि पहुंचे. आंदोलित कर्मचारियों से वार्ता की. लेकिन कर्मचारियों ने हड़ताल जारी रखने पर अडिग रहे. कर्मचारी महासंघ के प्रक्षेत्रीय मंत्री सुशील मंडल ने कहा कि विवि में सेवा संपुष्टि प्रक्रिया किये जाने की बात कह कर सिर्फ ठगने का काम किया जा रहा है. विवि से संपुष्टि को लेकर सिर्फ डाटा व कागज मांगने का खेल चल रहा है.
Also Read: Bihar: भागलपुर के नवगछिया में स्कूली बच्चों से भरी ऑटो और पिकअप वैन में टक्कर, 6 से अधिक बच्चे जख्मी
संघ ने कहा कि कमेटी अधिकारियों को सेवा संपुष्टि प्रक्रिया से संबंधित जिम्मेवारी सौंपी गयी है. वे अधिकारी ही मामले में किसी भी तरह हस्ताक्षर करने से बच रहे हैं. उनका कहना है कि बिना कुलपति के आदेश कमेटी बनायी गयी है. ऐसे में कमेटी कैसे कोई निर्णय देंगे. कर्मचारी नेता ने कमेटी के सदस्यों को बदलने की मांग की है.
बता दें कि कर्मचारी महासंघ के बैन तले नौ दिनों से कॉलेज कर्मचारियों का विवि के 12 अंगीभूत कॉलेजों में सेवा संपुष्टि सहित 13 सूत्री मांगों को लेकर हड़ताल चल रहा है. कर्मचारियों ने सभी पीजी विभागों व विवि के संबंधित इकाई को भी बंद करा रखा है.
कॉलेज के कर्मचारी विवि प्रशासन का सहयोग करें. विवि को बंद नहीं करायें. तृतीय वर्गीय कर्मचारियों के बचे कार्यों को तेजी से निबटाया जा सकेगा. विवि प्रशासन हर संभव प्रयास करेगा कि सप्ताह भर के अंदर उन कर्मचारियों के वेतन सत्यापन के लिए सरकार के पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन किया जा सके. विवि बंद रखने पर काम बाधित होंगे.
– प्रो रमेश कुमार, प्रतिकुलपति टीएमबीयू
Published By: Thakur Shaktilochan