21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चार सूत्री मांगों को लेकर टीएमबीयू के कर्मियों की हड़ताल आज

चार सूत्री मांगों को लेकर टीएमबीयू के कर्मियों की हड़ताल आज

– शनिवार की हड़ताल का नेतृत्व विश्वविद्यालय और महाविद्यालय कर्मचारी महासंघ करेगा – शुक्रवार को टीएमबीयू में प्रस्तावित हड़ताल को बिहार राज्य विवि एवं महाविद्यालय कर्मचारी संघ ने लिया वापस – विश्वविद्यालय और महाविद्यालय कर्मचारी महासंघ पटना मुख्यालय के आह्वान पर शनिवार को टीएमबीयू कर्मी कार्य का बहिष्कार करेंगे. एक दिवसीय विरोध प्रदर्शन के दौरान कर्मचारी संघ अपनी हाजिरी बनाकर हड़ताल में शामिल होंगे. चार सूत्री मांगों को लेकर प्रदर्शन का निर्देश पटना मुख्यालय से टीएमबीयू के कर्मचारियों को मिला है. यह जानकारी टीएमबीयू कर्मचारी संघ के महासचिव सह सीनेटर रंजीत कुमार और चतुर्थवर्गीय कर्मचारी संघ के सुधीर कुमार ने दी. रंजीत कुमार ने कहा कि पटना मुख्यालय के आह्वान पर कर्मी उपस्थिति बनाकर कार्य बहिष्कार करेंगे. इधर, टीएमबीयू में बिहार राज्य विवि एवं महाविद्यालय कर्मचारी संघ ने छह सूत्री मांगों को लेकर 30 अगस्त से 4 सितंबर तक हड़ताल का आह्वान किया गया था. लेकिन कर्मचारी संघ के प्रतिनिधियों ने सुबह विवि के प्रशासनिक भवन में अपना बैनर लगा दिया. फिर कुछ ही देर बाद कर्मचारी महासंघ के प्रक्षेत्रीय मंत्री सुशील मंडल ने हड़ताल स्थगित करने की सूचना जारी की. इसमें मंत्री ने कारण बताया है कि विवि के कोई पदाधिकारी मुख्यालय में नहीं थे. इसी वजह से हड़ताल को लेकर 24 अगस्त का पत्र स्थगित किया जाता है. जबकि हड़ताल को लेकर संघ के नेताओं ने कई कॉलेजों में जाकर बैठक भी की थी, बावजूद कुछ कॉलेजों के कर्मियों ने हड़ताल से खुद का अलग रखने का फैसला किया था. दो संघ के बीच कर्मचारियों में दो फाड़ : दरअसल, हड़ताल की घोषणा बिहार राज्य विवि एवं महाविद्यालय कर्मचारी संघ के प्रक्षेत्रीय मंत्री ने की थी. घोषणा के बाद ही विवि कर्मचारी महासंघ ने हड़ताल से खुद को अलग कर लिया था. उनके नेताओं का कहना था कुछ ही दिन पूर्व विवि में हड़ताल के बाद विवि प्रशासन से समझौता हुआ. इसके तुरंत बाद हड़ताल समझ से परे है. इस बात को लेकर संघ में दो फाड़ की स्थिति हो गई थी. दोनों तरफ से नेताओं ने एक दूसरे पर आरोप लगाये. कुछ कॉलेजो में भी कर्मचारी हड़ताल की बात पर एक मत नहीं थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें