तिलकामांझी फाइटर्स ने बूढ़ानाथ चैंपियंस को हराया

जिला क्रिकेट संघ के बैनर तले सैंडिस कंपाउंड स्टेडियम में भागलपुर क्रिकेट लीग (बीसीएल) सीजन थ्री रविवार से शुरू हो गया.

By Prabhat Khabar News Desk | December 1, 2024 9:11 PM

जिला क्रिकेट संघ के बैनर तले सैंडिस कंपाउंड स्टेडियम में भागलपुर क्रिकेट लीग (बीसीएल) सीजन थ्री रविवार से शुरू हो गया. उद्घाटन मुकाबले में तिलकामांझी फाइटर्स ने बूढ़ानाथ चैंपियंस को 85 रनों से पराजित किया. इससे पहले विजय कुमार व अमित कुमार ने संयुक्त रूप से प्रतियोगिता का उद्घाटन किया. टी-20 फॉर्मेट में खेले गये मुकाबले में बुढ़ानाथ चैंपियंस के कप्तान ने टॉस जीता. पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया. तिलकामांझी फाइटर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 174 रनों का स्कोर खड़ा किया. बल्लेबाजी में अंजीत अनिल प्रसाद ने 51 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली. राहुल ने 37 रन बनाये. अनय सिंह ने 37 रनों की तेज पारी खेली. गेंदबाजी में शुभम, गगन व आदित्य ने क्रमशः एक-एक विकेट झटका. 175 रनों का पीछा करने उतरी बुढ़ानाथ चैंपियंस की टीम 89 रन बनाकर ऑल आउट हो गयी. बल्लेबाजी में सर्वाधिक वीरू सिंह ने 26 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली. जबकि शेष बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाये. गेंदबाजी में सचिन, गोविंदा, राहुल व मयंक ने क्रमशः दो-दो विकेट लिया. मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार तिलकामांझी फाइटर्स के अंजीत अनिल प्रसाद को दिया गया. मैच में अंपायर की भूमिका बीसीए पैनल के रजीव कुमार मिश्रा (बक्सस) व मनोहर कुमार (खगड़िया) ने निभाई. वहीं, थर्ड अंपायर हिमांशु राज, स्कोरर शिवम कुमार, अंकित अमृत राज, कॉमेंटेटर पीएन शेखर व मिलीन गुंजन ने किया. मौके पर महेश प्रसाद, स्नेहा, डाॅ आनंद मिश्रा, प्रो मनोज कुमार, सुबीर मुखर्जी उर्फ मामू, प्रो अकील, मो नसर आलम, नीलकमल राय, डाॅ जयशंकर ठाकुर, डाॅ विश्वनाथ, जगदीश शर्मा, डाॅ अर्जुन, करूण सिंह, धर्मजय कुमार आदि मौजूद थे. सोमवार को दो मैच खेला जायेगा. सुबह नौ बजे से अंग सुपर किंग्स व त्रिलोकीनाथ टाइगर्स के बीच मुकाबला होगा, जबकि दोपहर 12 बजे से बुढ़ानाथ चैंपियंस व विक्रमशिला वॉरियर्स के बीच मैच खेला जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version