तिलकामांझी का सुमित को मिला कलम के सिपाही सम्मान

न्यूज पेपर एसोसिएशन ऑफ इंडिया की ओर से दिल्ली में आयोजित 11वें कलम के सिपाही सम्मान समारोह में भागलपुर, तिलकामांझी के सुमित कुमार को अल्जीरिया के एम्बेसडर डॉ अली अछोइ और उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने सम्मानित किया.

By Prabhat Khabar News Desk | September 25, 2024 9:24 PM

न्यूज पेपर एसोसिएशन ऑफ इंडिया की ओर से दिल्ली में आयोजित 11वें कलम के सिपाही सम्मान समारोह में भागलपुर, तिलकामांझी के सुमित कुमार को अल्जीरिया के एम्बेसडर डॉ अली अछोइ और उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने सम्मानित किया. सुमित कुमार स्वतंत्र पत्रकार के रूप में अपने उत्कृष्ट लेखनी से कई अखबारों और पत्र-पत्रिकाओं में पिछले 17 सालों से योगदान देते आ रहे हैं.

सुमित कुमार ने प्रिंट मीडिया से करियर की शुरुआत की बाद में इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से भी जुड़े रहे. कारोना महामारी के बाद और कुछ घर-परिवार की जिम्मेदारियों के कारण 2021 से स्वतंत्र पत्रकार व लेखक के तौर पर काम कर रहे हैं.

दियारा वेब सीरीज कर रहे हैं निर्देशित

इन सब के साथ ही सुमित स्क्रीन राइटर्स एसोसिएशन ऑफ मुंबई को साल 2010 से योगदान दे रहे हैं. इंडियन फिल्म एंड टेलीविजन डायरेक्टर एसोसिएशन, मुंबई के साथ 2011 से डायरेक्टर के रूप में सुमित जुड़े हुए हैं. इतना ही नहीं अब तक पांच बार अंतरराष्ट्रीय शॉर्ट फिल्म फेस्टिवल में प्रथम पुरस्कार मिल चुका है. फिलहाल सुमित ओटीटी प्लेटफार्म के लिए दियारा नाम से बन रही एक वेब सीरीज को निर्देशित करते हुए इसकी शूटिंग में व्यस्त हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version