21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जेल में टिंकू मियां ने रची थी इमरान ख्वाजा की हत्या की साजिश, मुख्य अभियुक्त ने किया खुलासा

जेल में टिंकू मियां ने रची थी इमरान ख्वाजा की हत्या की साजिश, मुख्य अभियुक्त ने किया खुलासा

हबीबपुर थाना क्षेत्र में बीते 15 अप्रैल की रात ममेलीचक निवासी कपड़ा व्यवसायी इमरान ख्वाजा की हत्या के मुख्य अभियुक्त ने स्वीकारोक्ति बयान में कई खुलासे किये हैं. मामले में जेल में बंद शहर के सबसे चर्चित अपराधी टिंकू मियां का नाम भी सामने आया है. जेल में ही इमरान ख्वाजा की हत्या की साजिश रचे जाने का खुलासा हुआ है. इसके अलावा दक्षिणी शहर के कुछ पुराने हिस्ट्री शीटरों का भी नाम सामने आया है. बता दें कि बीते मई माह में कांड के मुख्य अभियुक्त कुख्यात इमरान मुर्गा ने रिमांड पर लिये जाने के बाद अपने स्वीकारोक्ति बयान में इसका खुलासा किया है. पुलिस फिलहाल मुर्गा के खुलासे का सत्यापन कर रही है.

इमरान मुर्गा ने पूरी वारदात का ठिकरा मोगलपुरा के कुख्यात अपराधी टिंकू मियां पर फोड़ दिया है. मुर्गा ने बताया है कि जमीन के प्लाट को लेकर इमरान ख्वाजा से चल रहे विवाद की जानकारी टिंकू मियां को दी गयी थी. टिंकू मियां से इसके लिए मदद मांगी गयी थी. इसके बाद टिंकू मियां ने उसे और उसके अन्य सहयोगियों को मिलने का संदेश भेजा. हत्या से कुछ दिन पूर्व वे लोग जेल में बंद टिंकू मियां से मिलने के लिए गये थे. जहां टिंकू मियां ने ख्वाजा की हत्या कर उसे रास्ते से हटाने का निर्देश दिया. इसके बाद उसने नाढ़ा और इजहार सहित अन्य लोगों को एकजुट किया और ख्वाजा की हत्या की योजना बनाई. बड़ी चालाकी से ख्वाजा को अगवा कर मुस्लिम हाई स्कूल स्थित गड्ढे में गला रेत कर उसकी हत्या कर दी.

16 अप्रैल को दर्ज हुआ था हत्याकांड का केस, 30 अप्रैल को मुर्गा ने किया था सरेंडर

इमरान ख्वाजा को 15 अप्रैल की रात अगवा करने के बाद उसकी हत्या कर दी गयी थी. इसके बाद 16 अप्रैल की सुबह उसका शव मुस्लिम हाई स्कूल स्थित रेलवे फाटक के पास हबीबपुर क्षेत्र के ही पंखा टोली स्थित लीची से शव बरामद किया गया था. मामले में पुलिस ने मृतक की मां शबाना खातून के लिखित आवेदन पर इमरान मुर्गा, मो इस्माइल, मो मीनू और मो छोटू सहित अज्ञात के विरुद्ध हत्या का केस दर्ज किया था. पुलिस की सख्त दबिश के बाद 30 अप्रैल को मुर्गा ने कोर्ट के समक्ष सरेंडर कर दिया था. जिसके बाद पुलिस ने विगत 20 मई को इमरान मुर्गा को रिमांड पर लेकर उससे पूछताछ की थी. जिसमें इमरान मुर्गा ने अपने स्वीकारोक्ति बयान में चौंकाने वाले खुलासे किये थे. बता दें कि दो सप्ताह पूर्व ही कांड के नामजद अभियुक्त मो मीनू को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा है. मो मीनू ने पुलिस को घटना के संबंध में किसी प्रकार की जानकारी नहीं दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें