हबीबपुर थाना क्षेत्र में बीते 15 अप्रैल की रात ममेलीचक निवासी कपड़ा व्यवसायी इमरान ख्वाजा की हत्या के मुख्य अभियुक्त ने स्वीकारोक्ति बयान में कई खुलासे किये हैं. मामले में जेल में बंद शहर के सबसे चर्चित अपराधी टिंकू मियां का नाम भी सामने आया है. जेल में ही इमरान ख्वाजा की हत्या की साजिश रचे जाने का खुलासा हुआ है. इसके अलावा दक्षिणी शहर के कुछ पुराने हिस्ट्री शीटरों का भी नाम सामने आया है. बता दें कि बीते मई माह में कांड के मुख्य अभियुक्त कुख्यात इमरान मुर्गा ने रिमांड पर लिये जाने के बाद अपने स्वीकारोक्ति बयान में इसका खुलासा किया है. पुलिस फिलहाल मुर्गा के खुलासे का सत्यापन कर रही है.
इमरान मुर्गा ने पूरी वारदात का ठिकरा मोगलपुरा के कुख्यात अपराधी टिंकू मियां पर फोड़ दिया है. मुर्गा ने बताया है कि जमीन के प्लाट को लेकर इमरान ख्वाजा से चल रहे विवाद की जानकारी टिंकू मियां को दी गयी थी. टिंकू मियां से इसके लिए मदद मांगी गयी थी. इसके बाद टिंकू मियां ने उसे और उसके अन्य सहयोगियों को मिलने का संदेश भेजा. हत्या से कुछ दिन पूर्व वे लोग जेल में बंद टिंकू मियां से मिलने के लिए गये थे. जहां टिंकू मियां ने ख्वाजा की हत्या कर उसे रास्ते से हटाने का निर्देश दिया. इसके बाद उसने नाढ़ा और इजहार सहित अन्य लोगों को एकजुट किया और ख्वाजा की हत्या की योजना बनाई. बड़ी चालाकी से ख्वाजा को अगवा कर मुस्लिम हाई स्कूल स्थित गड्ढे में गला रेत कर उसकी हत्या कर दी.
16 अप्रैल को दर्ज हुआ था हत्याकांड का केस, 30 अप्रैल को मुर्गा ने किया था सरेंडर
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है