Loading election data...

मारवाड़ी पाठशाला में 2500 बांस, कपड़े, बीट व फोम से बनेगा तिरूपति बालाजी का मंदिर, बिराजेगी मां दुर्गा

मारवाड़ी पाठशाला मैदान में जुबक संघ की ओर से इस बार आंध्रप्रदेश स्थित तिरुपति बालाजी मंदिर स्वरूप का पंडाल सजाने का काम शुरू हो गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | September 12, 2024 8:23 PM

मारवाड़ी पाठशाला मैदान में जुबक संघ की ओर से इस बार आंध्रप्रदेश स्थित तिरुपति बालाजी मंदिर स्वरूप का पंडाल सजाने का काम शुरू हो गया है. तिरुपति बालाजी स्वरूप पंडाल में मां दुर्गा की प्रतिमा को स्थापित किया जायेगा.

20 लाख से अधिक तक आयेगा खर्च

कलाकार प्रधान पारबती मंडल ने बताया कि इस पंडाल को सजाने में 2500 बांस, आकर्षक कपड़े, लकड़ी का बीट व फोम का इस्तेमाल किया जायेगा. इसमें लगभग 20 लाख रुपये तक खर्च आयेगा. जुबक संघ का 41वें साल की पूजा होगी, जो कि 1983 में शुरू हुई थी. पंडाल सजाने का काम मिदनापुर-डायमंड हार्बर के 25 कलाकार काम कर रहे हैं. प्रतिमा निर्माण का काम आखिरी चरण में है.

बेलूर मठ की परंपरा के अनुसार पूजा करायेंगे पंडित कालीचरण

जुबक संघ के सचिव बबन साहा ने बताया कि सैतिया निवासी पंडित कालीचरण गांगुली पिछले 1987 से लगातार बांग्ला विधि-विधान से पूजन कराते आ रहे हैं. वे मूलत: कोलकाता में साइंस टीचर हैं, जो केवल भागलपुर में बेलूर मठ की परंपरा के अनुसार पूजा कराते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version