TMBU: परीक्षा विभाग में एसी का कंप्रेसर चोरी, 11 दिन बाद भी थाने में रिपोर्ट दर्ज नहीं

TMBU: भागलपुर यूनिवर्सिटी का परीक्षा विभाग में 11 दिन पहले एसी का पार्ट चोरी हो गया. इतने दिन बीत जाने के बाद भी विभाग की ओर से अब तक प्राथमिकी दर्ज नहीं करायी गयी है.

By Ashish Jha | April 22, 2024 5:05 AM

TMBU: भागलपुर. टीएमबीयू की सुरक्षा भगवान भरोसे है. विवि के परीक्षा विभाग में चोरी की घटना को करीब 11 दिन बीत चुके हैं. चोरी की घटना को लेकर थाना में रिपोर्ट दर्ज नहीं करायी गयी है, जबकि परीक्षा विभाग ने इसको लेकर प्रॉक्टर कार्यालय को 10 अप्रैल को ही लिखित जानकारी दी थी. आवेदन में एसी के कंप्रेसर चोरी होने की बात कही गयी है. साथ ही आवेदन में रात्रि प्रहरी, एजेंसी के सुरक्षा गार्ड से पूछताछ व विवि थाना में कार्रवाई के लिए लिखित शिकायत की गयी है. बताया जा रहा है कि प्रॉक्टर ऑफिस से मामले में कोई कार्रवाई अबतक नहीं की गयी है.

चोरी की लिखित शिकायत परीक्षा विभाग को ही करनी है

उधर, विवि की प्रॉक्टर डॉ अर्चना साह ने कहा कि परीक्षा विभाग से सूचना मिली थी, लेकिन चोरी की लिखित शिकायत परीक्षा विभाग को ही करनी है. एसी का कंप्रेसर कब चोरी हुई, बिल कहां है. ऐसे जानकारी परीक्षा विभाग को ही देनी है. कार्रवाई करने के लिए परीक्षा विभाग को जानकारी प्रॉक्टर कार्यालय को देनी होगी.

Also Read: Lok Sabha Election: लालू-राबड़ी राज पर नीतीश कुमार का हमला, बोले- पहले केवल हिंदू-मुस्लिम का झगड़ा होता था

जानकारी प्रॉक्टर को दी गयी

इसको लेकर परीक्षा विभाग से डिटेल जानकारी मांगी गयी है. वहीं, परीक्षा नियंत्रक डॉ आनंद कुमार झा ने बताया कि नौ अप्रैल तक एसी काम किया है, जब 10 अप्रैल को एसी चलाया गया, तो ऑन नहीं हुआ. जांच करने पर पता चला कि भवन के बाहर लगा कंप्रेसर चोरी हो गयी है, तुंरत इसकी जानकारी प्रॉक्टर को दी गयी. विवि थानाध्यक्ष सुप्रिया ने बताया कि अब तक विवि से चोरी को लेकर किसी तरह की शिकायत नहीं आयी है. मामले में शिकायत आने पर आगे की कार्रवाई की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version