कल से खुलेंगे टीएमबीयू और कॉलेज
टीएमबीयू, संबंधित इकाई व कॉलेजों में रामनवमी को लेकर अवकाश घोषित है.
टीएमबीयू, संबंधित इकाई व कॉलेजों में रामनवमी को लेकर अवकाश घोषित है. विवि के पीआरओ डॉ दीपक कुमार दिनकर ने कहा कि 18 अप्रैल से विवि व कॉलेज निर्धारित समय से खुल जायेंगे. पूर्व से निर्धारित रूटीन के आधार पर पठन-पाठन कार्य किया जायेगा.