TMBU: प्रशासनिक भवन में धरना-प्रदर्शन करने पर लगा प्रतिबंध

TMBU: विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन में छात्र संगठनों की तरफ होने वाले धरना-प्रदर्शन या नारेबाजी को पूरी तरह प्रतिबंधित कर दिया है.

By Anshuman Parashar | July 31, 2024 10:19 PM

TMBU: विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन में छात्र संगठनों की तरफ होने वाले धरना-प्रदर्शन या नारेबाजी को पूरी तरह प्रतिबंधित कर दिया है. कुलपति के आदेश पर प्रॉक्टर ने डॉ अर्चना साह ने बुधवार को अधिसूचना जारी किया है. साथ ही विवि प्रशासनिक भवन में अधिसूचना को चिपकाया गया है. अधिसूचना में कहा गया है कि विवि में किसी तरह का धरना-प्रदर्शन के लिए धरना स्थल बना है.

विवि के सरकारी कार्य में बाधा

उसी स्थल पर छात्र संगठनों द्वारा विरोध-प्रदर्शन, धरना आदि कार्यक्रम किये जाये. इसके बाद भी धरना व आंदोलन प्रशासनिक भवन में करते है, तो विवि स्तर से उन छात्रों पर अनुशासनात्मक व विधि सम्मत कार्रवाई की जवाबदेही उनकी होगी.दूसरी तरफ प्रॉक्टर डॉ अर्चना साह ने कहा कि पिछले कुछ दिनों से देखा जा रहा है कि छात्र संगठनों के आंदोलन से आम छात्रों व अन्य कर्मियों के जरूरी कार्य बाधित हो रहा था. विवि के सरकारी व शैक्षणिक कार्य में भी बाधा पहुंचाया जा रहा है.

ये भी पढ़े: बिहार की बेटी ने देश का नाम किया रौशन, गोल्ड और ब्रांउज जीत कर लौटी पटना

प्रतिबंध लगाए जाने पर छात्र संगठनों ने विरोध किया

विवि के प्रशासनिक भवन में छात्र संगठनों के प्रतिबंध लगाये जाने पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने टीएमबीयू के प्रॉक्टर द्वारा निकाले गये नोटिस पर विरोध दर्ज कराया है. परिषद के प्रदेश सह मंत्री हैप्पी आनंद, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य कुणाल पांडे व जिला संयोजक रोहित राज ने कहा कि नोटिस में विवि प्रशासनिक भवन में धरना-प्रदर्शन को प्रतिबंधित करना कहीं से उचित नहीं है. विवि छात्रों के समाधान के बदले नोटिस निकालने में व्यस्त है. वहीं, आइसा के विवि संयोजक प्रवीण कुशवाहा ने भी बयान जारी कर नोटिस पर आपत्ति जतायी है. उन्होंने कहा कि विवि का फरमान छात्र हित में नहीं है.

Next Article

Exit mobile version