TMBU Bhgalpur : कॉलेज व पीजी विभाग खुले, पर स्टूडेंट्स की उपस्थिति रही कम
होली की छह दिनाें की छुट्टी के बाद टीएमबीयू के कॉलेज व पीजी विभाग गुरुवार से खुल गये, लेकिन छात्र-छात्राओं की उपस्थिति क्लास में काफी कम रही.
भागलपुर. होली की छह दिनाें की छुट्टी के बाद टीएमबीयू के कॉलेज व पीजी विभाग गुरुवार से खुल गये, लेकिन छात्र-छात्राओं की उपस्थिति क्लास में काफी कम रही. कुछ शिक्षक भी छुट्टी पर थे. कॉलेजों में कुछ-कुछ विषयों के ही क्लास संचालित हुए. टीएनबी कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य प्रो एसएन पांडे ने बताया कि स्टूडेंट्स की 40 फीसदी उपस्थिति क्लास में रही. होली की छुट्टी के कारण दूर-दराज से आने वाले स्टूडेंट्स नहीं आये. वहीं, बीएन कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य प्रो अशोक कुमार ठाकुर ने कहा कि छात्र-छात्राओं की संख्या क्लास में कम रही. कुछ शिक्षक भी छुट्टी पर थे. मारवाड़ी कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य प्रो शिव प्रसाद यादव ने कहा कि करीब 30 फीसदी स्टूडेंट्स क्लास में उपस्थित हुए. शुक्रवार को भी छुट्टी है, ऐसे में सोमवार से ही कॉलेज में पूरी तरह से छात्रों की उपस्थिति संभव है.