तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय (टीएमबीयू) ने शिक्षकों की प्रोन्नति के लिए सेल का गठन किया है. रजिस्ट्रार डॉ. रामाशीष पूर्वे ने बुधवार को इससे संबंधित अधिसूचना जारी की है. इसमें डीन कॉमर्स डॉ. पवन कुमार सिन्हा को संयोजक, रजिस्ट्रार आरटीआई प्रशाखा पदाधिकारी विजय कुमार मिश्रा, सामान्य शाखा ए प्रशाखा पदाधिकारी किरण कुमारी, प्रशांत कुमार झा और मो. अतहर आलम को सदस्य बनाया गया है.
हड़ताल के बाद पहला वादा पूरा
प्रमोशन की मांग को लेकर विश्वविद्यालय के शिक्षकों ने 12 नवंबर को भूख हड़ताल की थी. इस संबंध में 13 नवंबर को कुलपति ने मौके पर पहुंचकर समझौता कराया था. इसमें तीन शर्तों पर सहमति बनी थी. जिसके बाद अब TMBU प्रशासन ने प्रमोशन के लिए विशेष सेल बनाकर तीन वादों में से एक वादा पूरा कर दिया है.
TMBU में छात्र शिकायत निवारण कमेटी का पुनर्गठन
इसके साथ ही टीएमबीयू में बुधवार को छात्र शिकायत निवारण समिति का पुनर्गठन भी किया गया. कुलपति प्रो. जवाहर लाल के निर्देश पर कुलसचिव डॉ रामाशीष पूर्वे ने बुधवार को अधिसूचना जारी कर दी है. राजभवन के आदेश और यूजीसी से प्राप्त पत्र के आधार पर समिति का पुनर्गठन किया गया है. डीएसडब्लू प्रो बिजेंद्र कुमार समिति के अध्यक्ष होंगे. डीन प्रो पवन कुमार सिन्हा, प्रॉक्टर प्रो अर्चना साह, प्रो नीलिमा कुमारी और प्रो निर्मला कुमारी सदस्य हैं. जबकि छात्र प्रतिनिधि के रूप में मारवाड़ी कॉलेज के छात्र शुभम कुमार विशेष आमंत्रित सदस्य होंगे.
Also Read: मुजफ्फरपुर में सड़क पर कचरा और निर्माण सामग्री से बढ़ता प्रदूषण, नगर निगम करेगा सख्त कार्रवाई