TMBU Bhagalpur : अंगीभूत व संबद्ध कॉलेजों में नामांकन फॉर्म 200 में मिलेंगे

टीएमबीयू में स्नातक सत्र 2024-28 सेमेस्टर वन में नामांकन के लिए फॉर्म का शुल्क तय कर दिया गया है. सभी अंगीभूत व संबद्ध कॉलेजों में नामांकन फॉर्म 200 रुपये में छात्रों को उपलब्ध कराया जायेगा.

By Prabhat Khabar News Desk | April 24, 2024 9:08 PM

टीएमबीयू में स्नातक सत्र 2024-28 सेमेस्टर वन में नामांकन के लिए फॉर्म का शुल्क तय कर दिया गया है. सभी अंगीभूत व संबद्ध कॉलेजों में नामांकन फॉर्म 200 रुपये में छात्रों को उपलब्ध कराया जायेगा. नामांकन की प्रक्रिया 29 अप्रैल से कॉलेजों में शुरू होगी. काॅलेजों में फॉर्म ऑनलाइन व ऑफलाइन मोड में 29 अप्रैल से 16 मई तक प्राप्त व जमा करा सकते हैं. बुधवार को विवि में डीएसडब्ल्यू की अध्यक्षता में नामांकन कमेटी की बैठक हुई. इसमें नामांकन संबंधित विभिन्न बिंदुओं पर कमेटी ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया. डीएसडब्ल्यू प्रो बिजेंद्र कुमार ने बताया कि पहली मेधा सूची 20 मई को जारी की जायेगी. इसके आधार पर 20 से 26 मई तक कॉलेजों में नामांकन लिया जायेगा. दूसरी मेधा सूची 29 मई को प्रकाशित होगी. इस सूची से 29 मई से एक जून तक नामांकन लिया जायेगा. तीसरी मेधा सूची पांच जून को प्रकाशित की जायेगी. इस सूची से पांच से नौ जून तक दाखिला लिया जायेगा. हालांकि, पूर्व में विवि किसी न किसी कारण से नामांकन प्रक्रिया घोषित करने के बाद भी दो बार स्थगित कर चुका है. बैठक में डीन प्रो निहाल, प्रो अशोक कुमार ठाकुर, प्रो एसएन पांडे, प्रो शिव प्रसाद यादव, डॉ मिथिलेश तिवारी, प्रो अरविंद सिंह आदि मौजूद थे.

कोटा व ऑनस्पॉट नामांकन 10 जून से

डीएसडब्ल्यू ने बताया कि विभिन्न कोटा व बची हुई सीटों पर ऑनस्पॉट नामांकन 10 से 16 जून तक लिया जायेगा. आवेदन कर चुके स्टूडेंट्स ऑनस्पॉट नामांकन में शामिल हो सकते हैं.

प्रत्येक चरण में कॉलेजों को भेजनी होगी मास्टर लिस्ट

नामांकन के प्रत्येक चरण के बाद कॉलेजों को मेधा सूची की मास्टर लिस्ट की हार्ड व सॉफ्ट कॉपी डीएसडब्ल्यू को समय उपलब्ध करानी है. साथ ही सरकार से जारी आरक्षण रोस्टर का पालन काॅलेजों को अनिवार्य रूप से करना है. डीएसडब्ल्यू ने बताया कि नामांकन में किसी प्रकार की त्रुटि मिलने पर कॉलेजों के प्राचार्यों को जिम्मेदार ठहराया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version