– छात्राओं का आरोप है कि पॉलिटिकल साइंस के पेपर बी की परीक्षा थी, लेकिन पेपर ए को प्रश्न बांटा गया था वरीय संवाददाता, भागलपुर टीएमबीयू की पार्ट थ्री की परीक्षा के प्रश्न पत्र से नाखुश एसएम कॉलेज की छात्राएं शुक्रवार को प्रशासनिक भवन शिकायत करने पहुंची. पीजी पॉलिटिकल साइंस विषय की छात्राओं ने डीएसडब्ल्यू डॉ बिजेंद्र कुमार से मिलकर अपनी मांग रखी. छात्राओं ने कहा कि दो जुलाई को मारवाड़ी कॉलेज केंद्र पर परीक्षा दी थी. परीक्षा में ग्रुप आठ के पेपर बी की बजाय पेपर ए का प्रश्न बांट दिया गया. सेंटर पर इसका विरोध किया, लेकिन हमारी मांग नहीं सुनी गयी. कहा गया कि पेपर ए और बी दोनों पॉलिटिकल साइंस विषय का है. परीक्षा के बाद मामले की जानकारी एचओडी को दी गयी. छात्राओं ने कहा कि परीक्षा अच्छी नहीं गयी है. रिजल्ट खराब हो सकता है. छात्राओं ने फिर से परीक्षा के आयोजन या बेहतर अंक देने की मांग की. डीएसडब्ल्यू ने मामले की जानकारी कुलपति को देने की बात कही. इसके बाद सभी छात्राएं परीक्षा विभाग पहुंच गयी. यहां पर गेट नहीं खोला गया. शोर-शराबा सुनकर परीक्षा नियंत्रक डॉ. आनंद कुमार झा ने छात्राओं से मुलाकात की. परीक्षा नियंत्रक ने भी मामले को लेकर कुलपति से निर्देश लेने का आश्वासन दिया. उन्होंने छात्राओं से मांगपत्र भी जमा लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है