10 करोड़ की राशि से होंगे भवन निर्माण, खरीदे जायेंगे उपकरण व किताबें

10 करोड़ की राशि से होंगे भवन निर्माण, खरीदे जायेंगे उपकरण व किताबें

By Prabhat Khabar Print | July 5, 2024 10:13 PM

– रुसा बोर्ड ऑफ गवर्निंग की बैठक में विश्वविद्यालय के समग्र विकास का खाका तैयार वरीय संवाददाता, भागलपुर तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय (टीएमबीयू) के कुलपति प्रो. जवाहर लाल की अध्यक्षता में शुक्रवार को रूसा बोर्ड ऑफ गवर्निंग की बैठक की. निर्णय लिया गया कि रूसा की द्वितीय किस्त की राशि 10 करोड़ रुपये से विश्वविद्यालय का विकास होगा. इनमें नया निर्माण कार्य, इक्यूपमेंट, बुक्स एंड जर्नल्स की खरीदारी होगी. नये निर्माण कार्य के लिए छह करोड़ 52 लाख 92 हजार 700 रुपये राशि के डीपीआर भेजने को स्वीकृति दी गयी. जबकि इक्यूपमेंट, बुक्स एंड जर्नल्स के लिए तीन करोड़ 47 लाख 07 हजार 300 रुपए का डीपीआर भेजा जायेगा. रूसा की राशि से पीजी आईआरपीएम विभाग का बिल्डिंग निर्माण, आईटी सह कम्प्यूटर सेंटर, एक्जामिनेशन हॉल, कांफ्रेंस हॉल, पार्किंग शेड, गर्ल्स कॉमन रूम आदि नये निर्माण कार्य होंगे. बैठक में कुलपति ने एक्शन प्लान की भी चर्चा की. उन्होंने कहा कि टीएमबीयू गुरु घासी दास विश्वविद्यालय छत्तीसगढ़ और बिहार एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी (बीएयू) के साथ एमओयू करेगा. इसके अलावा टीएमबीयू राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय स्तर के अन्य उच्च शिक्षण संस्थानों के साथ भी करार किया जायेगा. टीएमबीयू शोध, अनुसंधान और नवाचार को बढ़ावा देगा. टीएमबीयू में बनेगा आईटी सेल : कुलपति ने कहा की टीएमबीयू में आईटी सेल बनेगा. विश्वविद्यालय में पेपर लेस कार्य होंगे. आईटी सेल में कंप्यूटर सेंटर भी होगा. यह सेल यूडीसीए डिपार्टमेंट परिसर में स्थापित होगा. आईटी सेल में यूएमआईएस, डीजी लॉकर, प्रोग्रामिंग, ऑफिस मैनेजमेंट सिस्टम, वेबसाइट, कोर्डिंग, डिकोर्डिंग आदि कार्य संचालित होंगे. आईटी सेंटर के लिए कोऑर्डिनेटर के अलावे सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर इंजीनियर, प्रोग्रामर, ऑपरेटर आदि बहाल होंगे. कुलपति ने कहा की तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय इंडस्ट्री, कृषि और समाज के साथ मिलकर काम करेगा. इसके लिए समाज के बुद्धिजीवी नागरिकों, बिजनेसमैन और कृषि क्षेत्रों के विशेषज्ञों के साथ बैठक कर रणनीति तय की जायेगी. एमबीए विभाग में संचालित होगा प्लेसमेंट सेल : कुलपति ने कहा की विश्वविद्यालय का प्लेसमेंट सेल एमबीए विभाग में संचालित होगा. यहां के छात्रों को स्किल बेस्ड बनाया जायेगा. प्लेसमेंट सेल को सक्रिय बनाया जायेगा. साथ ही टीएमबीयू के छात्र लर्न विथ अर्न की तर्ज पर भागलपुर स्थित व्यवसायिक प्रतिष्ठानों में पार्ट टाइम जॉब करेंगे. विकसित भारत सेल का होगा गठन : कुलपति ने कहा की टीएमबीयू में विकसित भारत सेल का गठन किया जायेगा. उन्होंने कहा की 2047 तक विकसित भारत के निर्धारित लक्ष्य में टीएमबीयू की भी सक्रिय भागीदारी होगी. वीसी ने कहा की टीएमबीयू का बायोटेक्नोलॉजी विभाग के द्वारा कई इनोवेटिव कार्य किए जायेंगे. बुनकरों की समस्याओं के अध्ययन के साथ-साथ वर्मी कम्पोस्ट, फूड प्रोसेसिंग आदि कार्य होंगे. वहीं आने वाले समय में सेरी कल्चर विभाग के माध्यम से सिल्क कार्यों पर शिक्षण और रिसर्च होंगे. उन्होंने कहा की टीएमबीयू के पास पर्याप्त जमीन है. इस जमीन का उपयोग आम उत्पादन, मखाना उत्पादन, मछली पालन सहित फूड प्रोसेसिंग कार्य शुरू किए जायेंगे. प्राइम मिनिस्टर उच्चतर शिक्षा आयोग फंड से भी विकास के कार्य कराए जायेंगे. बैठक में शामिल हुए : बैठक में कुलसचिव डा विकास चंद्रा, वित्त पदाधिकारी ब्रज किशोर प्रसाद, विकास पदाधिकारी अनिल कुमार सिंह, डा शंभू दयाल खेतान, सज्जन किशोरपुरिया, डा नेसार अहमद, डा रामाशीष पूर्वे, डा मुकेश कुमार सिंह, पीआरओ डा दीपक कुमार दिनकर, विवि इंजीनियर संजय कुमार, अंजनी कुमार, पंकज कुमार, एसओ सर्वानंद प्रसाद सहित पीडब्ल्यूडी और बीएसइआइडीसी के इंजीनियर उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version