16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

TMBU: गर्ल्स हॉस्टल है सर, सुरक्षा के लिए एक लाठी भी नहीं, निरीक्षण करने गये DSW को कर्मी ने कहा

TMBU के हॉस्टल के के केयरटेकर ने बताया कि यह महिला छात्रावास है, लेकिन विश्वविद्यालय प्रशासन ने सुरक्षा के लिए एक भी छड़ी नहीं दी है. यहां तक कि टॉर्च भी नहीं है.

तिलकामांझी भागलपुर यूनिवर्सिटी (TMBU) के लालबाग प्रोफेसर कॉलोनी स्थित महिला हॉस्टल की सुरक्षा पर सवाल उठने लगा है. सोमवार को डीएसडब्ल्यू (डीन ऑफ स्टूडेंट वेलफेयर) पीजी गर्ल्स हॉस्टल टू का निरीक्षण करने पहुंचे थे. तभी हॉस्टल के देखभाल करने वाले कर्मी ने कहा कि महिला हॉस्टल है, लेकिन सुरक्षा के लिए एक लाठी तक उन लोगों को विवि प्रशासन की तरफ से नहीं दिया गया है सर. यहां तक की टॉर्च भी नहीं है. अपने घर से लेकर आना पड़ता है.

दरअसल, डीएसडब्ल्यू गर्ल्स हॉस्टल टू से लोहा चोरी के मामले में जांच करने गये थे. हॉस्टल के छत पर लोहा रखा हुआ मिला. इसी क्रम में छत पर से टूटी दीवार व अवैध रास्ते को देखा. कर्मियों ने बताया कि दिन के समय लड़के व कुछ महिलाएं हॉस्टल परिसर में प्रवेश कर जाते हैं. रोकने के बाद भी नहीं मानते हैं. यह सुन कर डीएसडब्ल्यू ने नाराजगी जतायी. उन्होंने कहा कि छात्राओं की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ हो रहा है.

बाउंड्री नहीं होने से असुरक्षित महसूस कर रहीं छात्राएं

मौके से विवि इंजीनियर संजय कुमार से बाउंड्री निर्माण में हो रही देरी को लेकर जानकारी ली. इंजीनियर ने कहा कि रजिस्ट्रार के कार्यालय में फाइल है. वहां से वर्क ऑर्डर मिलने का इंतजार किया जा रहा है. वहीं से डीएसडब्ल्यू ने रजिस्ट्रार को फोन लगाया. उन्होंने हॉस्टल में बाउंड्री टूटी होने व छात्राओं में असुरक्षा के बारे में जानकारी दी.

उन्होंने कहा कि बाउंड्री नहीं होने से कभी भी महिला हॉस्टल में हादसा हो सकता है. रजिस्ट्रार ने कहा कि मुख्यालय आने पर मामले को देखेंगे. उधर, हॉस्टल अधीक्षक सिमरन ने डीएसडब्ल्यू को बताया कि हॉस्टल में काम चल रहा है. काम करने वाले ही लोहा इधर-उधर रख दिया होगा. बता दें कि पीजी महिला हॉस्टल टू के पीछे की चारदीवारी टूटने को करीब चार-पांच साल बीत चुका है.

पीजी सेमेस्टर वन व थ्री की परीक्षा शांतिपूर्ण कराने की कवायद

इधर, टीएमबीयू के बहुउद्देशीय प्रशाल में चल रही पीजी सेमेस्टर वन व थ्री की परीक्षा में कदाचार करने के प्रयास के मामले में केंद्राधीक्षक पर लगातार दबाव बनाया जा रहा है. बताया जा रहा है कि परीक्षा को बाधित भी किया जा सकता है. इसे लेकर केंद्राधीक्षक डॉ अमित रंजन सिंह ने एसएसपी, सदर अनुमंडल, स्थानीय थाना व परीक्षा नियंत्रक को आवेदन दिया है. परीक्षा शांतिपूर्ण कराने के लिए सेंटर पर सुरक्षा मुहैया कराने के लिए आग्रह किया गया है.

आवेदन में कहा कि 25 मई को सेंटर पर परीक्षा में नकल करने की छूट का दबाव बनाते हुए कुछ असामाजिक तत्वों ने सेंटर में प्रवेश कर हंगामा किया था. केंद्राधीक्षक से नोकझोंक भी हुई थी. जबकि, केंद्राधीक्षक ने सीधे शब्दों में कहा कि परीक्षा में किसी प्रकार का कदाचार नहीं होने दिया जायेगा.

केंद्राधीक्षक डॉ अमित रंजन सिंह ने कहा कि मामले में पुलिस प्रशासन को लिखित रूप में सारी जानकारी दे दी गयी है. साथ ही कुलपति को भी सारी चीजों के बारे में बताया गया है. कुलपति ने कहा कि निजी सुरक्षा गार्ड के अलावा पुलिस बल की भी सेंटर पर पुख्ता व्यवस्था की जा रही है.

यह भी पढ़ें: TMBU Exam: बाथरूम जाने के लिए वीक्षक से लेनी होगी अनुमति, इन चीजों के साथ पकड़े जाने पर होंगे निष्कासित

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें