तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के पीजी हिंदी विभाग के शिक्षक दिव्यानंद का जन्मदिन छात्रों ने मनाया तो विवाद खड़ा हो गया. शिक्षक ने तलवार से केक काटा जिसका वीडियो वायरल हुआ. विश्वविद्यालय ने कार्रवाई के तहत शिक्षक का तबादला कर दिया. जिसके विरोध में छात्र-छात्राएं सोमवार से पीजी हिंदी विभाग के गेट पर अनशन पर बैठे हैं. अनशन पर बैठे कई छात्र- छात्राएं बीमार हो चुकी हैं. विश्वविद्यालय के पदाधिकारी छात्रों को समझाने-बुझाने की कोशिश करते रहे लेकिन छात्र अपनी मांग पर अड़े हैं.
तीसरे दिन भी अनशन पर बैठे रहे छात्र
टीएमबीयू के पीजी हिंदी विभाग के शिक्षक दिव्यानंद के तबादले के विरोध में छात्रों का अनशन तीसरे दिन बुधवार को भी जारी रहा. दूसरी तरफ अनशन पर बैठे दो छात्र और छह छात्राओं की तबीयत भी बिगड़ी है. मंगलवार को विश्वविद्यालय थानाध्यक्ष दलबल के साथ मौके पर मौजूद रहीं. मंगलवार को वरीय शिक्षक सह बीएन कॉलेज के प्राचार्य प्रो. अशोक कुमार ठाकुर और प्रॉक्टर प्रो. अर्चना साह भी छात्रों को समझाने पहुंचे थे. बुधवार को भी यूनिवर्सिटी के पदाधिकारी पहुंचे लेकिन बात नहीं बनी.
ALSO READ: खुलने लगा भागलपुर के पासिंग गिरोह का राज, आधा दर्जन लोगों पर केस दर्ज, ट्रकों से करते हैं अवैध वसूली
जब गलती हमारी तो सजा शिक्षक को क्यों- बोली छात्रा
छात्र-छात्राएं विभाग के मुख्य द्वार पर बैठकर अनशन कर रहे हैं. आंदोलित छात्रों द्वारा विभाग को बंद करा दिया गया है. बुधवार को जब यूनिवर्सिटी के पदाधिकारी फिर से समझाने पहुंचे तो आंदोलन पर बैठी छात्राओं ने कई बातों को लेकर नाराजगी जाहिर की. आंदोलन कर रही एक छात्रा ने कहा कि जन्मदिन उन लोगों ने मिलकर शिक्षक का मनाया था. जब गलती छात्रों की है तो सजा शिक्षक को क्यों दी गयी. छात्राओं ने कहा कि वो मर जाएंगे लेकिन अनशन से नहीं हटेंगे.
देव सर के लिए भावुक पोस्टर लेकर बैठे स्टूडेंट
आंदोलन कर रहे छात्रों ने कई पोस्टर भी बनाए हैं. जिसमें उन्होंने शिक्षक देव सर (डॉ दिव्यानंद ) के प्रति अपना प्रेम जताया है. उन्होंने स्लोगन भी लिखा-‘ तभी बुझेगी बच्चों की आग, जब देव सर आएंगे विभाग’. ‘भूख-प्यास से मर जाएंगे, देव सर के लिए अड़ जाएंगे.’
![Video: भागलपुर में 'देव सर' के लिए अनशन पर स्टूडेंट, छात्रा बोली- 'गलती हमारी तो सजा शिक्षक को क्यों, मरेंगे पर हटेंगे नहीं' 1 Whatsapp Image 2025 02 12 At 1.00.04 Pm](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2025/02/WhatsApp-Image-2025-02-12-at-1.00.04-PM-1024x576.jpeg)
![Video: भागलपुर में 'देव सर' के लिए अनशन पर स्टूडेंट, छात्रा बोली- 'गलती हमारी तो सजा शिक्षक को क्यों, मरेंगे पर हटेंगे नहीं' 2 Whatsapp Image 2025 02 12 At 12.59.54 Pm](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2025/02/WhatsApp-Image-2025-02-12-at-12.59.54-PM-1024x576.jpeg)
![Video: भागलपुर में 'देव सर' के लिए अनशन पर स्टूडेंट, छात्रा बोली- 'गलती हमारी तो सजा शिक्षक को क्यों, मरेंगे पर हटेंगे नहीं' 3 501Ae82E 4A5F 469B 8351 318Ff3A7Dd1B](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2025/02/501ae82e-4a5f-469b-8351-318ff3a7dd1b-1024x769.jpg)
![Video: भागलपुर में 'देव सर' के लिए अनशन पर स्टूडेंट, छात्रा बोली- 'गलती हमारी तो सजा शिक्षक को क्यों, मरेंगे पर हटेंगे नहीं' 4 Whatsapp Image 2025 02 12 At 12.23.24 Pm 1](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2025/02/WhatsApp-Image-2025-02-12-at-12.23.24-PM-1-769x1024.jpeg)