24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

TMBU: भागलपुर के बीएन कॉलेज को नैक मूल्यांकन में बी ग्रेड मिला, कॉलेज में मना उत्सव

TMBU: बीएन कॉलेज को नैक से बी ग्रेड मिला है. नैक की तीन सदस्यीय पियर टीम ने 21 अगस्त से बीएन कॉलेज का दो दिनों तक मूल्यांकन किया था. टीम ने कॉलेज के मूल्यांकन के दौरान छात्रों, शिक्षकों, कर्मियों, पूर्ववर्ती छात्र, अभिभावकों से भी बात की थी.

TMBU: बीएन कॉलेज को नैक से बी ग्रेड मिला है. नैक की तीन सदस्यीय पियर टीम ने 21 अगस्त से बीएन कॉलेज का दो दिनों तक मूल्यांकन किया था. टीम ने कॉलेज के मूल्यांकन के दौरान छात्रों, शिक्षकों, कर्मियों, पूर्ववर्ती छात्र, अभिभावकों से भी बात की थी. कॉलेज की कमी और बेहतरी के लिए कई बिंदुओं पर प्वाइंट दिए थे. नैक के मानकों पर खरा उतरने के लिए कॉलेज को ग्रेड मिला है. इस संबंध में कॉलेज को नैक से इ-मेल प्राप्त हुआ है.

30 अगस्त को विजय पर्व के रूप में मनाने का निर्णय लिया

अब कॉलेज के विकास के लिए विभिन्न सरकारी माध्यमों से फंड का रास्ता साफ होगा. ग्रेडिंग मिलने की सूचना के बाद कॉलेज परिसर में खुशी की लहर दौड़ पड़ी. शुक्रवार को कॉलेज में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रोफेसर इंचार्ज डॉ अशोक कुमार ठाकुर ने की. उन्होंने कहा कि यह कॉलेज के प्रत्येक कर्मी के योगदान का फल है. हर साल 30 अगस्त को विजय पर्व के रूप में मनाने का निर्णय लिया गया.

शिक्षकों ने एक-दूसरे को अबीर-गुलाल लगाकर बधाई

इस मौके पर सभी शिक्षकों ने एक-दूसरे को अबीर-गुलाल लगाकर बधाई दी. कॉमर्स के डीन डॉ पवन कुमार सिन्हा ने भी बधाई दी. कार्यक्रम में मंच संचालन डॉ. फिरोज आलम ने किया. जबकि धन्यवाद ज्ञापन डॉ इरशाद अली ने किया. इस मौके पर पीजी हेड डॉ सुदामा यादव, पुष्पा ठाकुर, डॉ बलिराम प्रसाद सिंह, डॉ आरती कुमारी, डॉ अंबिका कुमार, डॉ दिव्या रानी, डॉ फिरोज आलम, डॉ अमित किशोर सिंह, डॉ पिंकू, डॉ राजेश कुमार, डॉ इरशाद अली, डॉ मुशर्रफ हुसैन, डॉ आशुतोष कुमार सिंह, इंदु कुमारी, डॉ सरफराज अहमद आदि मौजूद थे.


चार सूत्री मांगों को लेकर टीएमबीयू के कर्मियों की हड़ताल आज

विश्वविद्यालय और महाविद्यालय कर्मचारी महासंघ पटना मुख्यालय के आह्वान पर शनिवार को टीएमबीयू कर्मी कार्य का बहिष्कार करेंगे. एक दिवसीय विरोध-प्रदर्शन के दौरान कर्मचारी संघ अपनी हाजिरी बनाकर हड़ताल में शामिल होंगे. चार सूत्री मांगों को लेकर प्रदर्शन का निर्देश पटना मुख्यालय से टीएमबीयू के कर्मचारियों को मिला है. यह जानकारी टीएमबीयू कर्मचारी संघ के महासचिव सह सीनेटर रंजीत कुमार और चतुर्थवर्गीय कर्मचारी संघ के सुधीर कुमार ने दी. रंजीत कुमार ने कहा कि पटना मुख्यालय के आह्वान पर कर्मी उपस्थिति बनाकर कार्य बहिष्कार करेंगे.

विवि के कोई पदाधिकारी मुख्यालय में नहीं थे

इधर, टीएमबीयू में बिहार राज्य विवि व महाविद्यालय कर्मचारी संघ ने छह सूत्री मांगों को लेकर 30 अगस्त से चार सितंबर तक हड़ताल का आह्वान किया था, लेकिन कर्मचारी संघ के प्रतिनिधियों ने सुबह विवि के प्रशासनिक भवन में अपना बैनर लगा दिया. फिर कुछ ही देर बाद कर्मचारी महासंघ के प्रक्षेत्रीय मंत्री सुशील मंडल ने हड़ताल स्थगित करने की सूचना जारी की. इसमें मंत्री ने कारण बताया कि विवि के कोई पदाधिकारी मुख्यालय में नहीं थे. इसी वजह से हड़ताल को लेकर 24 अगस्त का पत्र स्थगित किया जाता है, जबकि हड़ताल को लेकर संघ के नेताओं ने कई कॉलेजों में जाकर बैठक भी की थी, बावजूद कुछ कॉलेजों के कर्मियों ने हड़ताल से खुद का अलग रखने का फैसला किया था.

दो संघ के बीच कर्मचारियों में दो फाड़

दरअसल, हड़ताल की घोषणा बिहार राज्य विवि व महाविद्यालय कर्मचारी संघ के प्रक्षेत्रीय मंत्री ने की थी. घोषणा के बाद ही विवि कर्मचारी महासंघ ने इससे खुद को अलग कर लिया था. उनके नेताओं का कहना था कुछ ही दिन पूर्व विवि में हड़ताल के बाद विवि प्रशासन से समझौता हुआ. इसके तुरंत बाद हड़ताल समझ से परे है. इस बात को लेकर संघ में दो फाड़ की स्थिति हो गयी थी. दोनों तरफ से नेताओं ने एक-दूसरे पर आरोप लगाये. कुछ कॉलेजो में भी कर्मचारी हड़ताल की बात पर एक मत नहीं थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें