15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

TMBU: आंदोलन को लेकर कॉलेज व विवि के कर्मचारी आमने-सामने, क-दूसरे पर लगाये आरोप-प्रत्यारोप

TMBU: भागलपुर के विवि में छह सूत्री मांगों को लेकर 30 अगस्त को कर्मचारियों के आंदोलन को लेकर विवाद गहराने लगा है. कॉलेज व विश्वविद्यालय के कर्मचारी संघ आमने-सामने हैं.

TMBU: भागलपुर के विवि में छह सूत्री मांगों को लेकर 30 अगस्त को कर्मचारियों के आंदोलन को लेकर विवाद गहराने लगा है. कॉलेज व विश्वविद्यालय के कर्मचारी संघ आमने-सामने हैं. ऐसे में दोनों तरफ से एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाया जा रहा है. दरअसल, बिहार राज्य विश्वविद्यालय व महाविद्यालय कर्मचारी महासंघ के प्रक्षेत्रीय मंत्री सुशील मंडल छह सूत्री मांगों को लेकर विवि में उक्त तिथि में आंदोलन सह हड़ताल पर जायेंगे.

महासचिव ने आंदोलन में सहयोग नहीं करने का निर्णय

वहीं, विवि कर्मचारी संघ के महासचिव ने आंदोलन में सहयोग नहीं करने का निर्णय लिया है. इसके बाद दोनों संघ के बीच विवाद गहराने लगा है. बता दें कि हाइकोर्ट ने आदेश जारी कर वेतन कटौती पर रोक लगा दिया है. इसके बाद विवि कर्मियों द्वारा पूर्व में वेतन में कटौती की गयी राशि वापस करने की मांग की जा रही है. साथ ही एरियर का भुगतान, एसीपी व एमएसीपी का लाभ देने, प्रोन्नति सहित बकाया भुगतान करने की मांग कर रहे हैं.

विवि संघ ने महासंघ के कर्मियों को किया अपमान :

बिहार राज्य विश्वविद्यालय व महाविद्यालय कर्मचारी महासंघ के प्रक्षेत्रीय मंत्री सुशील मंडल ने कहा कि विवि कर्मचारी संघ के महासचिव सह कर्मचारी सीनेट सदस्य रंजीत कुमार का बयान जिस तरह से सामने आया है, उन्हें वो शोभा नहीं देता है. उनका बयान महासंघ के कर्मियों को अपमानित करने वाला है.

कोर्ट ने आदेश जारी कर रोक लगाया

महासंघ के मामले में कोर्ट ने आदेश जारी कर रोक लगाया है. इसमें विवि कर्मचारी संघ कहीं से नहीं आता है. कर्मचारी नेता ने कहा कि विवि प्रशासन से विवि कर्मचारी संघ की मांगों को लेकर समझौता हुआ है. कॉलेज महासंघ के साथ समझौता नहीं हुआ है. ऐसे में कॉलेज कर्मचारी महासंघ पर यह लागू नहीं होता है.

विवि प्रशासन से सभी मांगों पर समझौता हो चुका है : महासचिव

विवि कर्मचारी संघ के महासचिव सह कर्मचारी सीनेट सदस्य रंजीत कुमार ने कहा कि पांच सूत्री मांगों को लेकर विवि प्रशासन से समझौता हो चुका है. कुलपति व रजिस्ट्रार ने समझौता पर मुहर लगा दी है. ऐसे में विवि संघ ने निर्णय लिया है कि सभी मांगों पर सहमति बन चुकी है, फिर आंदोलन या हड़ताल पर जाना उचित नहीं है. ऐसे में संघ के अधिकारियों ने निर्णय लिया है कि 30 अगस्त को होने वाले कॉलेज कर्मचारियों के आंदोलन का समर्थन नहीं करेंगे.

Also Read: पूर्णिया में ITBP के जवान का शव हुआ बरामद, पुलिस ने हत्या की आशंका जतायी

आंदोलन का समर्थन नहीं होगा

कर्मचारी सीनेट सदस्य पीजी ही नहीं, सभी कॉलेज के हैं. ऐसे में यह कहना कि केवल विवि के कर्मचारियों का समझौता हुआ है, यह गलत है. कोर्ट से महासंघ के मामले में आदेश जारी हुआ है, लेकिन इस बात का भी आदेश में उल्लेख किया गया है कि महासंघ के अलावा जो आये या नहीं आये. जिसे कोई नहीं जानता. उन सभी संगठन के लिए भी यह आदेश मान्य है.

टीएमबीयू के पत्रकारिता कोर्स की क्लास शुरू

टीएमबीयू के पीजी हिंदी विभाग में संचालित एक वर्षीय पत्रकारिता डिप्लोमा कोर्स की नये सत्र की क्लास बुधवार से शुरू हो गयी है. कोर्स के समन्वयक डॉ दिव्यानंद ने बताया कि क्लास में छात्र-छात्राओं की उपस्थिति 75 फीसदी दर्ज कराने के लिए निर्देश दिया गया है. इस बार एक दर्जन से अधिक छात्रों ने नामांकन लिया है.

परीक्षा की तिथि जल्द होगा जारी

दूसरी तरफ कोर्स के समन्वयक ने बताया कि सत्र 2023-24 के तहत होने वाली परीक्षा की तिथि जल्द परीक्षा विभाग से जारी हो सकती है. इस संबंध में परीक्षा विभाग को परीक्षा संबंधित सारी जानकारी भेजी जा रही है.

पेंशन दरबार 31 को

टीएमबीयू में सेवानिवृत कर्मियों की पेंशन संबंधित मामलों को लेकर विवि के सीनेट हॉल में 31 अगस्त को पेंशन दरबार लगाया जायेगा. नोडल ऑफिसर सह विकास पदाधिकारी डॉ अनिल कुमार सिंह ने कहा कि पिछले पेंशन दरबार में कई समस्याएं आयी थी. उसके निदान के लिए काम किया जा रहा है. आगामी पेंशन दरबार में उन सेवानिवृत्त कर्मियों को जानकारी दी जायेगी. पेंशन दरबार में विवि के एफए, एफओ आदि अधिकारी मौजूद रहेंगे. डॉ सिंह ने कहा कि पेंशन दरबार में सेवानिवृत कर्मियों अपनी समस्या को रखने के लिए बड़ी संख्या में आ रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें