ईस्ट जोन क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए टीएमबीयू की टीम घोषित
प्रतियोगिता का आयोजन किट विवि भुवनेश्वर ओडिशा में 22 फरवरी से होगा
तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय ने ईस्ट जोन क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए टीम की घोषणा की. क्रीड़ा सचिव कार्यालय में सेलेक्शन कमेटी की बैठक में इंटर कॉलेज क्रिकेट टूर्नामेंट के प्रदर्शन के आधार पर टीम का चयन हुआ. टीम के कप्तान सचिन भारद्वाज व अन्य खिलाड़ियों में राकेश कुमार, सूर्यांश कुमार, आदित्य, अमन कुमार सिंह, राहुल कुमार, रक्षेंद्र रूद्र, साकेत रंजन, अंकुश कुमार, बृज बिहारी, प्रीतम कुमार, शुभम कुमार, वीरू सिंह, अमित कुमार सिंह, अभिषेक आनंद और आदित्य कुमार शामिल हैं. वहीं रिजर्व खिलाड़ियों में विकास विजय, सुयश कुमार झा, कुणाल पीयूष राज, सैयद अली, कुमार आदित्य, गोविंद कुमार, अभिनव कुमार और अजय कुमार हैं. विवि के क्रीड़ा सचिव संजय कुमार जायसवाल ने बताया कि प्रतियोगिता का आयोजन किट विवि भुवनेश्वर ओडिशा में 22 फरवरी से होगा. सेलेक्शन कमेटी की बैठक में डॉ पूर्णेन्दु शेखर, डॉ अबू हलीम अख्तर, डॉ जयशंकर ठाकुर, राजेश नंदन और विपिन प्रसाद मंडल शामिल हुए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है