टीएमबीयू कर्मियों को सीधे खाते में आयेगा वेतन
टीएमबीयू सहित सूबे के विभिन्न विश्वविद्यालयों में शिक्षक व शिक्षकेतर कर्मियों को नयी व्यवस्था के तहत वेतन भुगतान किया जायेगा
टीएमबीयू सहित सूबे के विभिन्न विश्वविद्यालयों में शिक्षक व शिक्षकेतर कर्मियों को नयी व्यवस्था के तहत वेतन भुगतान किया जायेगा. इसे लेकर उच्च शिक्षा विभाग ने तैयारी शुरू कर दी है. अब राज्य कर्मियों की तर्ज पर ही वेतन भुगतान किया जायेगा. सरकार विश्वविद्यालय के खाते में वेतन की राशि नहीं भेजेगी. जबकि राज्य स्तर पर ही सभी कर्मियों के खाता में सीधे वेतन की राशि उपलब्ध करायी जायेगी. इसके लिए सभी कॉलेजों के अलावा विश्वविद्यालय कर्मियों व पदाधिकारियों को प्रशिक्षित किया जायेगा. उच्च शिक्षा निर्देशक डॉ रेखा कुमारी ने सभी विश्वविद्यालयों को इस आशय का पत्र लिखा है. शिक्षा विभाग वेतन भुगतान के लिए पोर्टल तैयार कर रहा है. इसके संचालन के माध्यम से कर्मियों की उपस्थिति व अन्य ब्यौरा कॉलेजों व विश्वविद्यालयों से भरकर अपलोड किया जायेगा. शिक्षकों व कर्मचारियों के डाटा के आधार पर ही खाता में सीधे वेतन भुगतान किया जायेगा. बैठक में कॉलेजों के प्राचार्य-बर्सर व विश्वविद्यालय स्तर पर रजिस्ट्रार, एफए व एफओ को शिक्षा विभाग में ट्रेनिंग दिया जायेगा. इसके बाद सभी को लॉगिन व पासवर्ड भी दिया जायेगा. विवि के अधिकारी ने कहा कि टीएमबीयू, मुंगेर विवि एवं पूर्णिया विवि सहित तीनों विश्वविद्यालय के अंगीभूत कॉलेज के संबंधित कर्मियों को 27 मई को पटना में प्रशिक्षण दिया जायेगा. इसे लेकर टीएमबीयू कें रजिस्ट्रार डॉ विकास चंद्र ने सभी कॉलेजों को पत्र भेजा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है