स्नातक सेमेस्टर टू की परीक्षा में फर्जी परीक्षार्थी धराया
स्नातक सेमेस्टर टू की परीक्षा में फर्जी परीक्षार्थी धराया
भागलपुर . टीएनबी कॉलेज में प्रथम पाली में आयोजित स्नातक सेमेस्टर टू सत्र : 2023-27 की परीक्षा के दौरान एक फर्जी परीक्षार्थी धराया. मधुसूदनपुर थाना क्षेत्र के मिर्जापुर निवासी गौरव कुमार को बीएन कॉलेज के छात्र प्रिंस कुमार के बदले परीक्षा देते पकड़ा गया. केंद्राधीक्षक डॉ एसएन पांडेय ने विवि थाने में केस दर्ज कराया. केंद्राधीक्षक ने कहा है कि परीक्षा के दौरान जब वीक्षकों ने एडमिट कार्ड और परीक्षार्थी का फोटो मिलान के बाद पूछताछ की तो मामला सामने आया. थानेदार सुप्रिया कुमारी ने बताया कि केस दर्ज किया गया. स्नातक सेमेस्टर टू की परीक्षा रूटीन में बदलाव भागलपुर . टीएमबीयू में स्नातक सेमेस्टर दो सत्र 2023-27 के चार विषय की परीक्षा की तिथि में बदलाव किया गया. परीक्षा विभाग ने शुक्रवार को इसकी अधिसूचना जारी की. इसमें एईसी-2 इनवायरमेंटल साइंस (केवल साइंस और कॉमर्स) के एक अक्तूबर को प्रथम पाली में होने वाली परीक्षा अब एक अक्तूबर को ही दूसरी पाली में 2.00 बजे से 5.00 बजे तक होगी. प्रथम पाली में आयोजित होने वाली परीक्षा 10.00 बजे से 1.00 बजे तक होगी. वहीं अन्य बदलाव भी किये गये हैं. पूर्व की तिथि : संशोधित तिथि : प्रथम पाली 18 सितंबर : 28 सितंबर : एमजेसी-2 इंग्लिश 21 सितंबर : 30 सितंबर : एमआईसी-2 इंग्लिश 23 सितंबर : 28 सितंबर : एमआईसी-2 जूलॉजी
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है