19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

TMBU: परीक्षा की कॉपी जांच रहे शिक्षक नहीं कर सकेंगे ये काम, पकड़े जाने पर होगी कठोर कार्रवाई

तिलकामांझी भागलपुर यूनिवर्सिटी के कुलपति ने मारवाड़ी कॉलेज मूल्यांकन केंद्र का औचक निरीक्षण किया जिससे परीक्षकों में हड़कंप मच गया. कुलपति ने इस दौरान परीक्षकों को कुछ निर्देश भी दिए

तिलकामांझी भागलपुर यूनिवर्सिटी (TMBU) में पार्ट थ्री की परीक्षा चल रही है. साथ ही कॉपी मूल्यांकन के लिए मारवाड़ी कॉलेज को मूल्यांकन सेंटर बनाया गया है. यहां सभी संकायों की कॉपी की जांच की जा रही है. मंगलवार को टीएमबीयू के कुलपति प्रो जवाहर लाल ने मूल्यांकन केंद्र का औचक निरीक्षण किया और कॉपी जांच रहे परीक्षकों की संख्या की जानकारी ली. मूल्यांकन केंद्र पर किसी प्रकार की गड़बड़ी व कोताही मिलने पर कठोर कार्रवाई करने की बात वीसी ने कही.

परीक्षक नहीं रखेंगे मोबाइल

वीसी ने केंद्राधीक्षक को स्पष्ट निर्देश दिया है कि जिस कमरा में कॉपी की जांच की जा रही है, वहां परीक्षक मोबाइल साथ लेकर नहीं जायेंगे. परीक्षक मूल्यांकन के दौरान मुख्य परीक्षक के पास मोबाइल जमा करा दें. अमुख विषय का जिस कमरे में मूल्यांकन होगा, उस कमरे में दूसरे विषयों के परीक्षक के आने पर रोक लगा दी है. कुलपति को शिकायत मिली थी कि मारवाड़ी कॉलेज मूल्यांकन केंद्र पर कॉपी जांचने में गड़बड़ी की जा रही है. इसके बाद वीसी अचानक से मूल्यांकन केंद्र पहुंचे और निरीक्षण किया.

क्या बोले कुलपति

कुलपति ने बताया कि कॉपी मूल्यांकन कार्य संतोषजनक है. उन्होंने बताया कि शिकायत मिली थी कि परीक्षक मोबाइल लेकर कमरा में आते हैं. अब मोबाइल लाने पर रोक लगा दी गयी है. पहली बार इसकी शिकायत मिली थी. इसी को लेकर जांचने आये थे. परीक्षकों की संख्या भी लगभग पूरी मिल रही है. परीक्षा व कॉपी जांच पवित्रता का काम है. निर्देश का पालन नहीं होने पर सेंटर को ब्लैक लिस्टेड किया जायेगा. शिक्षक को भी सस्पेंड करने की कार्रवाई की जायेगी.

कुलपति ने कहा कि कॉपी जांच का पूर्व बकाया पारिश्रमिक भुगतान जल्द किया जायेगा. परीक्षकों को सीए का भुगतान भी किया जायेगा. कॉपी मूल्यांकन का रेट बढ़ाने के लिए कमेटी बनायी जा रही

Also Read: BRABU में इस दिन से शुरू होंगी स्नातक की कक्षाएं, 90 हजार छात्रों ने लिया है एडमिशन

बीबीए विभाग के चैंबर में कॉपी जांचने पर जतायी नाराजगी

निरीक्षण के क्रम में जब कुलपति बीबीए विभाग पहुंचे, तो हेड के चैंबर में बंद कमरे में कुछ शिक्षक कॉमर्स संकाय की कॉपी का मूल्यांकन कर रहे थे. इस देख वीसी नाराज हो गये. कहा कि इस तरह से बंद कमरे व पर्दा गिराकर मूल्यांकन कार्य करना नियम के खिलाफ है. दूसरे कमरे में भी इसी तरह का मामला देख कुलपति ने केंद्राधीक्षक को निर्देश दिया कि कमरा की व्यवस्था करायें.

Also Read: भागलपुर में आवास योजना में भ्रष्टाचार, संविदा कर्मियों पर गिरी गाज, अधिकारियों पर नहीं हुई कार्रवाई

एक परीक्षक को दी चेतावनी

कुलपति ने धोरैया कॉलेज के शिक्षक अटल बिहारी को सीसीटीवी कैमरे से कमरा नंबर 15 में देखा. शिक्षक कमरा के अलग-अलग परीक्षकों से बात करते नजर आ रहे थे. इसे लेकर कुलपति ने उन्हें तुंरत प्राचार्य कक्ष में बुलाया. जब उनसे दूसरे कमरा में जाने के बारे में पूछा गया, तो परीक्षक ने बताया कि उनकी ड्यूटी कमरा नंबर 24 में है, लेकिन किसी शिक्षक के बुलाने पर गये थे. वीसी ने उन्हें चेतावनी देकर छोड़ दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें