टीएमबीयू ने सड़क ध्वस्त करने का दिया निर्देश
टीएमबीयू सीनेट हॉल व पीजी गर्ल्स हॉस्टल के पीछे अवैध रूप से सड़क बनाने का काम शुरू कर दिया है. इसकी शिकायत मिलने पर मंगलवार को विवि के कुलपति प्रो जवाहर लाल अपने अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंचे. बनाये जा रहे सड़क को देखा.
टीएमबीयू सीनेट हॉल व पीजी गर्ल्स हॉस्टल के पीछे अवैध रूप से सड़क बनाने का काम शुरू कर दिया है. इसकी शिकायत मिलने पर मंगलवार को विवि के कुलपति प्रो जवाहर लाल अपने अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंचे. बनाये जा रहे सड़क को देखा. इसे लेकर कुलपति ने नाराजगी जतायी. अवैध रूप से सड़क बनाने वाले लोगों पर कानूनी कार्रवाई करने के लिए संबंधित अधिकारी को निर्देश दिया है. करीब 100 मीटर से ज्यादा रास्ते को पक्कीकरण करने का प्रयास किया जा रहा था. पूरे मामले में कुलपति प्रो लाल ने कहा कि विवि की जमीन है. ऐसे में अवैध रूप से सड़क का निर्माण कराया जाना कहीं से उचित नहीं है. विवि की जमीन कुलाधिपति के नाम से है. उन्होंने विवि इंजीनियर संजय कुमार को निर्देश दिया है रास्ते को ध्वस्त कराये. इसके अलावा विवि की सीमा पर टूटी बाउंड्री का जल्द निर्माण कार्य शुरू कराये. निरीक्षण के क्रम में डीएसडब्ल्यू प्रो बिजेंद्र कुमार, कॉलेज इंस्पेक्टर प्रो संजय कुमार झा, रजिस्ट्रार डॉ विकास चंद्र, विवि अभियंता संजय कुमार, अंजनी कुमार सहित निजी सुरक्षा गार्ड आदि शामिल थे. ———————– जिला व पुलिस प्रशासन को पत्र लिखने का निर्देश – कुलपति ने विवि इंजीनियर को निर्देश दिया है कि विवि की जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए जिला व पुलिस प्रशासन को पत्र लिखे. साथ ही सदर एसडीओ व स्थानीय थाना को भी इसकी जानकारी लिखित रूप में दें. रास्ता को ध्वस्त करने की भी जानकारी उक्त अधिकारियों को देने के लिए कहा है. वीसी ने कहा कि ऐसे लोगों का भी पता लगाया जा रहा है कि किन लोगों के मिली भगत से विवि की जमीन पर रास्ता का पक्कीकरण किया जा रहा है. इसेे लेकर संबंधित अधिकारी को जिम्मेवारी सौंपी गयी है. ————————- कुलपति ने पीएनए साइंस् कॉलेज के रास्ता को देखा – कुलपति व अधिकारी निरीक्षण के दौरान पीएनए साइंस कॉलेज के रास्ता को भी देखा. वीसी ने अधिकारी से पूछा कि कॉलेज का रास्ता किस तरफ से है. अधिकारियों ने बताया कि भूतनाथ मंदिर की तरफ से कॉलेज का आने-जाने का रास्ता है. मौके से वीसी ने कॉलेज इंस्पेक्टर से पूछा कि कॉलेज को एफिलिएशन कैसे दिया गया है. इसकी फाइल बढ़ाने का निर्देश दिया है. ——————— बिजली खंभा गाढ़ने पर विफरे – वीसी ने निरीक्षण के क्रम में सीनेट हॉल के पीछे से लेकर अवैध रूप से बनाये जा रहे रास्ते के किनारे बिजली खंभा अवैध रूप से गाढ़े जाने पर विफर पड़े. उन्होंने कहा कि इतना सब कुछ हो जाता है. विवि के अधिकारियों को कोई जानकारी तक नहीं रहती है. विवि इंजीनियर को अविलंब बिजली खंभा हटाने का निर्देश दिया है. ———————— अज्ञात के खिलाफ दर्ज होगा प्राथमिकी – वीसी प्रो लाल ने अवैध रूप से सड़क बनाने वाले अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए रजिस्ट्रार को निर्देश दिया है. साथ ही विवि इंजीनियर को एफआईआर से संबंधित आवेदन तैयार करने के लिए अधिकृत किया है. ताकि रजिस्ट्रार द्वारा आवेदन पर हस्ताक्षर करने के बाद विवि थाना में केस दर्ज कराया जा सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है