TMBU : 74 करोड़ रुपये वापस करने का निर्देश

नियुक्तियों और मनोनयन में मनमानी, रिटायर्ड कर्मियों के सेवांत लाभ में 10 फीसदी की कमीशनखोरी के आरोपों में घिरा टीएमबीयू प्रशासन वित्तीय मामलों में भी फेल साबित को रहा है.

By Prabhat Khabar News Desk | August 3, 2024 2:01 AM

नियुक्तियों और मनोनयन में मनमानी, रिटायर्ड कर्मियों के सेवांत लाभ में 10 फीसदी की कमीशनखोरी के आरोपों में घिरा टीएमबीयू प्रशासन वित्तीय मामलों में भी फेल साबित को रहा है. विश्वविद्यालय ने मार्च 2023 में सरकार से जो राशि मांगी, उसे वह सवा साल में भी खर्च नहीं कर सका. अब उसे यह राशि सरकार को लौटानी होगी. शिक्षा विभाग ने विश्वविद्यालय को 74 करोड़ रुपये वापस करने के लिए कहा है. साथ ही ये भी टिप्पणी की है कि सवा साल में राशि खर्च नहीं कर पाना वित्तीय प्रशासन पर प्रश्नचिह्न है. 74 करोड़ में रिजल्ट आधारित अनुदान के 2.6 करोड़ रुपये भी हैं, जो विश्वविद्यालय ने मार्च 2023 में खुद सरकार से मांगे थे. राशि लौटाने का पत्र उच्च शिक्षा निदेशक डॉ रेखा कुमारी ने जारी किया है. उच्च शिक्षा निदेशक ने 23 जुलाई को एफए और रजिस्ट्रार के साथ बैठक की थी. इसमें सामने आया कि विश्वविद्यालय में पीएल खाते में लगभग 74 करोड़ रुपये उपलब्ध हैं.

पीजी पुरुष हाॅस्टल से तीन छात्रों को कमरा कराया गया खाली

पीजी पुरुष हॉस्टल में मारपीट के बाद अवैध रूप से रह रहे छात्रों के हाॅस्टल खाली कराया जा रहा है. इसके तहत शुक्रवार को भी तीन छात्रों को हॉस्टल खाली कराया गया. मालूम हो कि गुरुवार को भी आठ छात्रों को कमरा खाली कराया गया था. खाली कराये गये कमरों में ताला लगा दिया गया है. मालूम हो कि इस संदर्भ में बनायी गयी कमेटी का नेतृत्व डीएसडब्ल्यू डॉ विजेंद्र कर रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version