Bhagalpur_News हॉस्टल परिसर से आम तोड़ने के विवाद में अधिकारी सख्त
टीएमबीयू के हॉस्टल में दाखिले को लेकर सूचना
टीएमबीयू के लालबाग स्थित दो छात्रावासों में आम तोड़ने को लेकर हुए विवाद के बाद हॉस्टल में गुपचुप तरीके से की जा रही कई गतिविधि अब अधिकारियों के नजर में है. अधिकारी मामले में कड़ी कार्रवाई करने के मूड में दिख रहे हैं. मालूम हो कि टीएमबीयू के पीजी गर्ल्स हॉस्टल-4 की अधीक्षक सिमरन भारती को अधीक्षक आवास से पति को हटाने के लिए कहा गया था. इस संबंध में मंगलवार को डीएसडब्ल्यू डॉ बिजेंद्र कुमार ने वार्डन इंदू कुमारी से जानकारी ली. इसके बाद उन्हें कहा है कि अधीक्षक ने पति को हॉस्टल से हटा दिया है, इस बात की लिखित स्वीकारोक्ति ले लें. इस निर्देश के बाद अधीक्षक को यह बात लिख कर देने को कहा गया है.
हॉस्टल-5 के अधीक्षक की जिम्मेदारी नये सिरे से तय की जायेगी
डीएसडब्ल्यू ने इस मामले में कहा है कि सिमरन भारती हॉस्टल 4 की अधीक्षक हैं. इस कारण उन्हें यदि हॉस्टल 4 में अधीक्षक आवास है तो वहीं शिफ्ट कराया जाएगा. उन्होंने कहा कि हॉस्टल पांच (रिसर्च हॉस्टल) की जिन्हें जिम्मेवारी नए सिरे से दी जाएगी, उन्हें अधीक्षक आवास दिया जाएगा. इसके लिए विवि खुलने के बाद निर्णय लिया जाएगा. इसके अलावा हॉस्टल नंबर 5 की पूर्व अधीक्षक डॉ शोभा और सिमरन भारती द्वारा एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप मामले में अधिकारी ने कहा कि इस संबंध में कुलपति के मार्गदर्शन के बाद कार्रवाई होगी. यदि आदेश होगा तो मामले को लेकर जांच कमेटी बनायी जाएगी.छात्रावास में 24 सीटों पर नामांकन के लिए अधिसूचना जारी
भागलपुर. टीएमबीयू में कल्याण विभाग की ओर से संचालित राजकीय अनुसूचित जनजाति कल्याण छात्रावास संख्या-3 में रिक्त 24 सीटों पर नामांकन शुरू हो गया है. जिला कल्याण शाखा समाहरणालय भागलपुर द्वारा जारी नामांकन संबंधी अधिसूचना के मुताबिक वेलफेयर हॉस्टल तीन में नामांकन की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. छात्रावास के अधीक्षक डॉ दीपक कुमार दिनकर ने बताया कि 24 सीटों पर 11वीं के एसटी छात्रों का नामांकन लिया जायेगा. आवेदन फॉर्म छात्रावास में उपलब्ध है. इच्छुक स्टूडेंट्स आवेदन कर सकते हैं. 30 जून तक आवेदन फॉर्म जमा लिये जायेंगे. मेधा सूची के आधार पर छात्रावास में दाखिला लिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है