TMBU : बिना मान्यता संचालित हो रहा एमबीए कोर्स, आरटीआइ से हुआ खुलासा
टीएमबीयू में संचालित एमबीए काेर्स की मान्यता काे लेकर सवाल उठने लगे हैं. यह कोर्स पांच वर्षों से ऑल इंडिया काउंसिल फॉर टेक्निकल एजुकेशन (एआइसीटीइ) की मान्यता के बिना चल रहा है.
टीएमबीयू में संचालित एमबीए काेर्स की मान्यता काे लेकर सवाल उठने लगे हैं. यह कोर्स पांच वर्षों से ऑल इंडिया काउंसिल फॉर टेक्निकल एजुकेशन (एआइसीटीइ) की मान्यता के बिना चल रहा है. काेर्स काे एआइसीटीइ से 2017-18 व 2018-19 में मान्यता मिली थी, लेकिन 2019-20 से 2023-24 तक काेर्स काे मान्यता नहीं मिली है, जबकि एमबीए विभाग की निदेशक ने दावा किया है कि यह काेर्स टीएमबीयू के तहत संचालित है. ऐसे में एआइसीटीइ से मान्यता लेना जरूरी नहीं है. बता दें कि एमबीए विभाग में कुल 60 सीट हैं. नामांकन के क्रम में प्रत्येक स्टूडेंट से एक लाख रुपये से ज्यादा फीस ली जाती है. दो वर्ष की पढ़ाई में चार सेमेस्टर के तहत परीक्षा ली जाती है.
आरटीआइ से मामले का हुआ खुलासा
एमबीए कोर्स की मान्यता नहीं रहने के मामले का खुलासा आरटीआइ के माध्यम से हुआ है. अलीगंज गंगटी मिरजानहाट के सुदर्शन कुमार ने मान्यता को लेकर एआइसीटीइ में आरटीआइ लगाया था. इसका जवाब एआइसीटीइ ने उपलब्ध कराया है. वहीं, संताेष कुमार श्रीवास्तव ने मामले को लेकर एमबीए विभाग में आरटीआइ लगाया था, जवाब में विभाग की निदेशक डाॅ निर्मला कुमारी ने कहा है कि काेर्स काे एआइसीटीइ से मान्यता प्राप्त है, लेकिन 2019-20 से 2023-24 की मान्यता के बारे में मांगी गयी जानकारी पर कहा कि 2019-20 तक मान्यता प्राप्त है. उन्होंने कहा है कि काेर्स के लिए 2020-21 से मान्यता नहीं ली गयी. चूंकि यह काेर्स टीएमबीयू के तहत संचालित किया जाता है. ऐसे में एआइसीटीइ से मान्यता लेना अनिवार्य नहीं है.