दर्शन की बेहतर समझ से दूर होंगी विसंगतियां : इंदू

दर्शन की बेहतर समझ से दूर होंगी विसंगतियां : इंदू

By Prabhat Khabar News Desk | December 23, 2024 10:12 PM

बिहार दर्शन परिषद के तत्वावधान में मारवाड़ी कॉलेज में आयोजित तीन दिवसीय 46 वां वार्षिक अधिवेशन सोमवार को संपन्न हो गया है. समापन समारोह में केंद्रीय विश्वविद्यालय रांची के पूर्व कुलपति प्रो नंद कुमार यादव इंदू ने कहा कि विश्व कई विसंगतियों से भरा हुआ है. विसंगतियों को दूर करने के लिए हमें दर्शन की समझ रखनी होगी. तभी हम विसंगतियों का समाधान करने में सक्षम होंगे. समापन समारोह में अतिथि के रूप में मौजूद प्रो. आरसी सिन्हा, प्रो. अमरनाथ झा, परिषद के महासचिव डॉ. श्यामल किशोर, मारवाड़ी कॉलेज के प्रोफेसर इंचार्ज डॉ. शिव प्रसाद यादव, प्रॉक्टर डॉ. अर्चना साह, हेड डॉ. एसडी झा व अन्य विद्वानों ने भी व्याख्यान दिया.

समापन सत्र में तीन दिवसीय अधिवेशन का प्रगति प्रतिवेदन आयोजन सचिव डॉ. प्रज्ञा राय ने प्रस्तुत किया. अतिथियों का स्वागत डॉ. स्वस्तिका दास ने किया. समन्वयक डाॅ. राहुल कुमार के धन्यवाद ज्ञापन के बाद कार्यक्रम का समापन किया गया.

रविश के सेरोगेसी अधारित शोध को मिला उत्कृष्ट शोध का पुरस्कार

समापन समारोह में विभिन्न शोधार्थियों के शोध पर अवलोकन के पश्चात पीजी फिलासफी के शोधार्थी रविश कुमार के सेरोगेसी पर आधारित शोध पत्र को उत्कृष्ट शोध के रूप में चुना गया. दर्शन परिषद के ओर कई प्रतिभागियों के शोध की सराहना की गयी और उन्हें पुरस्कृत भी किया गया. महिला शोधार्थी सबा निशा को श्रीमती किरण देव लांडनु पुरस्कार दिया गया. संस्कृत के शिक्षक डॉ. रामायण सिंह को संस्कृत के पत्र वाचन में सर्वश्रेष्ठ पुरस्कार दिया गया. बताया गया कि अधिवेशन की स्मारिका दार्शनिक अनुगूंज को यूजीसी से जल्द मान्यता मिलेगी.

पहले सत्र में ज्ञान परंपरा पर विद्वानों ने दिया व्याख्यान

अंतिम दिन पहले सत्र में व्याख्यान का विषय भारतीय ज्ञान परंपरा था. पहले सत्र की अध्यक्षता प्रो. कुसुम कुमारी कर रही थी. जबकि को-आर्डिनेटर के रूप में डॉ. मिहिर मोहन मिश्र ‘सुमन’ थे. संगोष्ठी के दूसरे सत्र में व्याख्यान का विषय जीवन प्रबंधन एवं नैतिक आचरण था. अध्यक्षता प्रो. कृपाशंकर और को-आर्डिनेटर प्रो. नागेंद्र तिवारी थे. दोनों सत्राें में 15 शोध पत्रों पर व्याख्यान दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version