TMBU News: टीएनबी कॉलेज परीक्षा केंद्र से दस छात्र निष्कासित, लॉ में एडमिशन के लिए आए 765 आवेदन

भागलपुर के टीएमबीयू में पार्ट टू की परीक्षा चल रही है. इस परीक्षा के दौरान टीएनबी कॉलेज सेंटर पर नकल करते हुए पकड़े जाने पर दस छात्रों को निलंबित कर दिया गया. इसके अलावा टीएनबी लॉ कॉलेज में नामांकन के लिए 765 आवेदन आये हैं. वहीं मारवाड़ी कॉलेज मूल्यांकन केंद्र पार्ट टू परीक्षा की कॉपी का मूल्यांकन शुरू कर दिया गया है. इसके अलावा बीएन कॉलेज के उर्दू विभाग में एक सेमिनार का आयोजन भी किया गया.

By Anand Shekhar | July 30, 2024 8:45 PM

TMBU News: तिलकामांझी भागलपुर यूनिवर्सिटी (TMBU) में चल रही पार्ट टू परीक्षा में नकल के आरोप में दस छात्रों को निष्कासित किया गया है. टीएनबी कॉलेज सेंटर से प्रथम व दूसरी पाली में पांच-पांच छात्रों को कदाचार करते रंगे हाथ पकड़ा गया. इसमें बीएलएस कॉलेज के आठ व बीएन कॉलेज के दो विद्यार्थी शामिल हैं. केंद्राधीक्षक प्रो एसएन पांडे ने कहा कि परीक्षा के दौरान पर्ची निकाल कर नकल कर रहा था. वीक्षक ने मौके से छात्रों को पकड़ा. परीक्षा नियम के तहत उन छात्रों को निष्कासित किया गया है.

लॉ में नामांकन के लिए 765 आवेदन आये

TMBU के टीएनबी लॉ कॉलेज में संचालित तीन वर्षीय लॉ कोर्स में नामांकन के लिए अब तक 765 आवेदन ऑनलाइन प्राप्त हुआ है. कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य डॉ संजीव कुमार सिन्हा ने कहा कि पांच अगस्त तक नामांकन के लिए ऑनलाइन आवेदन लिया जायेगा. कुल 120 सीट पर नामांकन लिया जायेगा. उन्होंने कहा कि आवेदन के अनुसार मेरिट लिस्ट तैयार किया जायेगा. मेधा सूची तैयार कर आरक्षण कोटा का पालन करते हुए नामांकन की प्रक्रिया को पूरा किया जायेगा.

पार्ट टू परीक्षा की कॉपी का मूल्यांकन शुरू

TMBU के मारवाड़ी कॉलेज मूल्यांकन केंद्र पर पार्ट टू परीक्षा की कॉपी का मूल्यांकन शुरू हो गया है. ताकि समय से पार्ट टू का रिजल्ट जारी किया जा सकें. विवि के परीक्षा नियंत्रक डॉ आनंद कुमार झा ने कहा कि पार्ट टू की परीक्षा चल रही है. साथ ही कॉपी की जांच भी करायी जा रही है. मूल्यांकन केंद्र पर साइंस, कॉमर्स व आर्ट्स संकाय के विषयों की कॉपी की जांच की जा रही है. 29 जुलाई को पहले दिन हुई परीक्षा के साइंस विषयों की कॉपी की जांच लगभग पूरा हो गयी है. 30 जुलाई की हुई परीक्षा का 31 जुलाई को कॉपी मूल्यांकन किया जायेगा. करीब तीन सौ वीक्षकों को कॉपी मूल्यांकन कार्य में लगाया गया है.

Also Read: बिहार के बेरोजगारों के लिए सुनहरा मौका, 36 जिलों में रोजगार मेला लगाकर बांटी जाएंगी नौकरियां

बीएन कॉलेज के उर्दू विभाग में सेमिनार का आयोजन

TMBU के बीएन कॉलेज में आइक्यूएसी के बैनर तले उर्दू विभाग में मंगलवार को सेमिनार का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का विषय उर्दू जबान के फ्रॉक में उर्दू शायरी का किरदार रखा गया था. मौके पर कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य प्रो अशोक कुमार ठाकुर ने उर्दू जबान के विकास के लिए कुछ महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की. उन्होंने इस जबान के ऐतिहासिक बिंदु व इससे दूसरे भाषा से तालमेल की बात बतायी.

मुख्य वक्ता सैयद शाहकार आलम शाहबाजी ने अपने उर्दू शायरी से छात्र-छात्राओं का ज्ञानवर्धन कराया. उन्होंने उर्दू शायरी की कुछ पंक्तियों के माध्यम से बताया कि कितनी प्यारी जबान है उर्दू. मीर व गालिब की शान है उर्दू. मौलाना तुफैल अहमद मिसवाही ने उर्दू गजल के अहमियत पर प्रकाश डाला. डॉ सरफराज अहमद ने अतिथियों का स्वागत किया. संचालन डॉ मो इरशाद अली व धन्यवाद ज्ञापन डॉ मो फिरोज आलम द्वारा किया गया. दूसरी तरफ अर्थशास्त्र विभाग में भी सेमिनार का आयोजन किया गया.

Next Article

Exit mobile version