टीएमबीयू के ऑफिस, पीजी विभाग व कॉलेज आज खुलेंगे, कक्षा नहीं होगी
भागलपुर : टीएमबीयू में मंगलवार से ऑफिस, पीजी विभाग व कॉलेज खुल जायेंगे, लेकिन कक्षा नहीं होगी. शिक्षक छात्रों को ऑनलाइन पढ़ाते रहेंगे. रजिस्ट्रार अरुण कुमार सिंह ने सोमवार को इसका निर्देश जारी किया. यह निर्देश राज्य सरकार के शिक्षा विभाग के पत्र के आधार पर जारी किया गया है. निर्देश में कहा गया है […]
भागलपुर : टीएमबीयू में मंगलवार से ऑफिस, पीजी विभाग व कॉलेज खुल जायेंगे, लेकिन कक्षा नहीं होगी. शिक्षक छात्रों को ऑनलाइन पढ़ाते रहेंगे. रजिस्ट्रार अरुण कुमार सिंह ने सोमवार को इसका निर्देश जारी किया. यह निर्देश राज्य सरकार के शिक्षा विभाग के पत्र के आधार पर जारी किया गया है. निर्देश में कहा गया है कि मंगलवार से सभी ऑफिस, पीजी विभाग और कॉलेज खुलेंगे.
सभी संबंधित अधिकारी और कर्मचारी ड्यूटी के लिए उपलब्ध रहेंगे. ग्रूप सी और डी के कर्मचारियों को तीन हिस्से में बांट कर अल्टरनेट तरीके से काम लिया जायेगा. इसके लिए कर्मचारी अपने हेड, प्राचार्य और सेक्शन अफसर से संपर्क करेंगे. ड्यूटी के दौरान सभी हेड, प्राचार्य और कर्मचारियों को कोविड 19 को लेकर स्वास्थ्य विभाग से जारी एडवाइजरी का पालन करना होगा.
मास्क, रूमाल, अन्य कोई कपड़ा उपयोग करना होगा और एक-दूसरे से दो मीटर की सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा. रजिस्ट्रार ने कहा है कि क्लास रूम टीचिंग के साथ ही परीक्षाएं भी अगले आदेश तक स्थगित रहेंगी. टीएमबीयू के पीजी विभाग और कॉलेज पहले 23 से 31 मार्च तक फिर 14 अप्रैल तक और उसके बाद तीन मई तक बंद किये गये थे.