TMBU : नौ अगस्त से होगी पार्ट टू सब्सिडियरी की परीक्षा
तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय ने स्नातक पार्ट टू सत्र वर्ष 2022-25 के सब्सिडियरी परीक्षा का प्रोग्राम घोषित कर दिया है. घोषणा परीक्षा नियंत्रक डॉ आनंद कुमार झा ने की है.
तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय ने स्नातक पार्ट टू सत्र वर्ष 2022-25 के सब्सिडियरी परीक्षा का प्रोग्राम घोषित कर दिया है. घोषणा परीक्षा नियंत्रक डॉ आनंद कुमार झा ने की है. दो पालियों में परीक्षा होगी. प्रथम पाली 10.00 से 1.00 बजे तक और दूसरी पाली 2.00 से 5.00 बजे तक होगी. अधिसूचना में जानकारी दी गयी है कि परीक्षा नौ अगस्त से शुरू होकर 22 अगस्त तक चलेगी. परीक्षा को लेकर सभी प्रकार की तैयारी शुरू कर दी गयी है.
टीएमबीयू को बांग्ला और मनोविज्ञान में मिले 17 सहायक शिक्षक
टीएमबीयू को बिहार राज्य विश्वविद्यालय सेवा आयोग से चयनित बांग्ला और मनोविज्ञान विषयों के 17 सहायक प्राध्यापक मिले हैं. शुक्रवार को टीएमबीयू के कुलपति प्रो जवाहरलाल ने सभी शिक्षकों के साथ बातचीत की और उनके विषयों के संदर्भ में जरूरी सवाल भी पूछे, जबकि मौके पर मौजूद मनोविज्ञान विभाग के एचओडी डॉ निरंजन प्रसाद यादव ने भी शिक्षकों से उनके शोध से संबंधित सवाल पूछे. कुलपति ने कहा कि नये शिक्षकों के दस्तावेज सत्यापन की प्रक्रिया 30 जुलाई को ही पूरी हो गयी है. अब उनकी पोस्टिंग अलग-अलग खाली स्थानों पर करनी है. शिक्षकों से रूबरू होना काफी जरूरी था. कुलपति ने सभी नये शिक्षकों को शुभकामनाएं दी और उज्ज्वल भविष्य की कामना भी की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है