टीएमबीयू में पीजी सत्र 2022-24 सेमेस्टर थ्री की 24 से और सत्र 2023-25 के तहत सेमेस्टर वन की परीक्षा 25 मई से शुरू होगी. परीक्षा को लेकर विवि में 17 सेंटर बनाये गये हैं. परीक्षा नियंत्रक डॉ आनंद कुमार झा ने कहा कि पीजी संस्कृत विभाग, पीजी भूगोल विभाग, पीजी फिजिक्स विभाग, पीजी केमिस्ट्री विभाग, पीजी अंग्रेजी विभाग, पीजी बॉटनी विभाग, विवि बहुद्देशीय प्रशाल, पीजी पर्शियन विभाग, दिनकर हॉल पीजी ओल्ड कैंपस, पीजी हिंदी विभाग, पीजी इतिहास विभाग, पीजी दर्शनशास्त्र विभाग, पीजी मानवशास्त्र विभाग, टीएनबी कॉलेज, पीजी समाजशास्त्र विभाग, पीजी प्राचीन इतिहास विभाग को सेंटर बनाया गया है. परीक्षा को लेकर सभी केंद्राधीक्षकों को पत्र भेजा गया है. साथ ही परीक्षा अधिनियम के तहत कदाचार मुक्त एग्जाम कराने का निर्देश दिया गया है.
बीएड प्रथम वर्ष की परीक्षा के लिए 15 से भरायेगा फॉर्म
टीएमबीयू में संचालित बीएड सत्र 2023-25 प्रथम वर्ष की परीक्षा के लिए फॉर्म भरने की तिथि मंगलवार को जारी कर दी गयी. विवि के परीक्षा नियंत्रक डॉ आनंद कुमार झा ने कहा कि फाइन के साथ 15 से 18 मई तक परीक्षा फॉर्म जमा लिये जायेंगे. इसको लेकर सभी 15 बीएड कॉलेजों को पत्र भेजा गया है. परीक्षा नियंत्रक ने कहा कि परीक्षा के लिए तीन केंद्र बनाये गये हैं. इसमें मारवाड़ी कॉलेज, एसएम कॉलेज व बीएन कॉलेज शामिल हैं.
मारवाड़ी कॉलेज में राष्ट्रीय सेमिनार दो अगस्त से
मारवाड़ी कॉलेज के बीआईटी विभाग में मंगलवार को बिहार मैथमेटिकल सोसायटी भागलपुर के बैनर तले बैठक हुई. इसमें गणित विषय पर राष्ट्रीय सेमिनार कराने का निर्णय लिया गया. मारवाड़ी कॉलेज में दो-तीन अगस्त को गणित व सांख्यिकी विभाग द्वारा कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा. सेमिनार का विषय रिसेंट ट्रेंड्स इन मैथमेटिक्स, स्टैटिसटिक्स एंड इट्स पोटेंशियल कंट्रीब्यूशन टू अदर डिसिप्लिन रखा गया है. बैठक की अध्यक्षता प्रो देवनारायण सिंह ने किया. मौके पर विवि के डीएसडब्ल्यू प्रो विजेंदर कुमार, कॉलेज के गण्कित विभाग के हेड प्रो अरविंद कुमार साह, डॉ कमला पारी, डॉ रामानंद रमन ,डॉ संजय कुमार, डॉ सत्यम शरण, डॉ मनीष कुमार,डॉ प्रियंका कुमारी, डॉ विजय कुमार, शशि कुमार भारती आदि मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है