टीएमबीयू ने बाढ़ के कारण गेस्ट शिक्षकों का इंटरव्यू किया स्थगित

टीएमबीयू ने बाढ़ के कारण 27 सितंबर से शुरू होने वाले गेस्ट शिक्षकों का इंटरव्यू अगले आदेश तक के लिए स्थगित कर दिया है.

By Prabhat Khabar News Desk | September 25, 2024 8:58 PM

टीएमबीयू ने बाढ़ के कारण 27 सितंबर से शुरू होने वाले गेस्ट शिक्षकों का इंटरव्यू अगले आदेश तक के लिए स्थगित कर दिया है. सोशल साइंस व मानविकी विषयों के लिए गेस्ट फैकल्टी शिक्षकों का इंटरव्यू होना था. पीआरओ ने बताया कि भागलपुर सहित बिहार के कई जिले बाढ़ से प्रभावित हैं. इस कारण से भागलपुर मुख्यालय से अन्य जिलों का संपर्क भी भंग हो गया है. आवागमन बाधित है. बाढ़ की विभीषिका को देखते हुए गेस्ट शिक्षकों की नियुक्ति के लिए टीएमबीयू में आयोजित होने इंटरव्यू को अगले आदेश तक के लिए स्थगित की गयी है. ——————————– जिले के बीएड कॉलेजों में 209 विद्यार्थियों का लिया जायेगा नामांकन टीएमबीयू से मान्यता प्राप्त जिले के 14 बीएड कॉलेजों के 209 रिक्त सीटों पर विद्यार्थी का नामांकन लिया जायेगा. इसे लेकर नोडल दरभंगा विवि ने बचे विद्यार्थियों की मेधा सूची जारी की है. उन विद्यार्थियों की जिले के अलग-अलग बीएड कॉलेजों में नामांकन लिया जायेगा. इस बाबत नामांकन के लिए काउंसिलिंग की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. कॉलेज बीएड नामांकन को लेकर टीएमबीयू के नोडल ऑफिसर डॉ संजय कुमार झा ने बताया कि 25 से 28 सितंबर तक टीएनबी कॉलेज के बीसीए विभाग में काउंसिलिंग की प्रक्रिया कर दी गयी है. इसमें विद्यार्थियों का दस्तावेजों की जांच की जायेगी. उन्होंने बताया कि पहले दिन बुधवार को 15 विद्यार्थी काउंसिलिंग के आये थे. इसमें एक छात्र का बीएड कॉलेज में नामांकन लिया है. डॉ झा ने बताया कि सारा कुछ दरभंगा विवि स्तर से किया जा रहा है. केवल उनके निगरानी में सारी प्रक्रिया को पूरा कराना है. हर्षवर्द्धन दीक्षित को छात्रों के दस्तावेजों की जांच की जिम्मेवारी सौंपी गयी है. कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य प्रो एसएन पांडे ने काउंसिलिंग के लिए बीसीए विभाग उपलब्ध कराया है. डॉ झा ने बताया कि दरभ्ंगा विवि को शिकायत मिल रही थी कि नामांकन के नाम पर छात्रों को परेशान किया जाता है. उनसे अधिक राशि वसूला जाता है. ऐसे तमाम मामलों को देखते हुए दरभंगा विवि ने सूबे के सभी विवि में बनाये गये नोडल पदाधिकारी को नामांकन संबंधित जिम्मेवारी सौंपी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version