तिलकामांझी भागलपुर यूनिवर्सिटी (TMBU) के बहुद्देशीय प्रशाल में चल रही पीजी परीक्षा में अब नियम-कानून के सख्ती से पालन करने की तैयारी शुरू कर दी गयी है, ताकि कदाचार मुक्त परीक्षा ली जा सके. अब परीक्षा के एक घंटे बाद ही बाथरूम जाने के लिए वीक्षक से अनुमति लेनी होगी. इसके लिए परीक्षार्थियों को लिखित रूप में वीक्षक को देना होगा. इसे लेकर केंद्राधीक्षक ने उक्त सेंटर पर लिखित रूप से निर्देश चिपकाया है.
जारी निर्देश में कहा गया है कि अब उक्त केंद्र पर परीक्षा शुरू होने के एक घंटे बाद ही कोई परीक्षार्थी बाथरूम जा सकते हैं. इसके लिए वीक्षक के पास आकर अपना नाम व रोल नंबर लिख कर देना होगा. वीक्षक के अनुमति के बाद ही परीक्षार्थी बाथरूम जा सकते हैं. साथ ही कॉपी, प्रश्न पत्र या मोबाइल के साथ बाथरूम में पकड़े जाने पर निष्कासित किया जायेगा.
अधीक्षक ने कहा कि कुछ परीक्षार्थी नकल करने के लिए बाथरूम जाने का बहाना बनाते हैं. अब बहानेबाजी नहीं चलेगी. गौरतलब है कि शुक्रवार को पीजी सेमेस्टर तीन की परीक्षा विवि में शुरू हुई, उसी दिन कुछ छात्र परीक्षा शुरू होते ही खाली कॉपी लेकर बाथरूम चले गये. इसकी जानकारी केंद्राधीक्षक डॉ अमित रंजन सिंह को मिली, तो उन्होंने परीक्षार्थियों को बाथरूम से बाहर निकाला और उनसे कॉपी ले ली.
मारवाड़ी कॉलेज ने स्नातक में नामांकन को लेकर कटऑफ जारी
टीएमबीयू के मारवाड़ी कॉलेज में स्नातक सत्र 2024-28 सेमेस्टर वन में नामांकन के लिए कट ऑफ लिस्ट जारी की दी गयी है. कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य प्रो शिव प्रसाद यादव ने कहा कि राजनीति विज्ञान में जनरल कोटा में 72.20 फीसदी, हिंदी में 73.20 फीसदी, अंग्रेजी में 75.00 फीसदी, इतिहास में 75.40 फीसदी, फिजिक्स में 76. 20 फीसदी, अकाउंट में 77.00 फीसदी, जूलॉजी में 79.40 फीसदी अंक प्राप्त करने वाले छात्रों को मेधा सूची में शामिल किया गया है. नामांकन की भी प्रक्रिया साथ में शुरू कर दी गयी, जबकि एसएम कॉलेज व टीएनबी कॉलेज में प्रथम मेधा सूची सोमवार को जारी की जायेगी.
Also Read: टीएमबीयू कर्मियों को सीधे खाते में आयेगा वेतन