TMBU के प्रोफेसर पर चढ़ा रील का बुखार, जन्मदिन पर कॉलेज में तलवार से काटा केक, देखें वीडियो
TMBU Professor: भागलपुर विश्वविद्यालय में एक प्रोफेसर द्वारा अपने जन्मदिन पर तलवार से केक काटने और अश्लील गानों पर छात्र-छात्राओं के साथ डांस करने की घटना ने शिक्षा के मंदिर माने जाने वाले संस्थान को सवालों के घेरे में खड़ा कर दिया है. यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिससे हंगामा मच गया है.
TMBU Professor: भागलपुर के TMBU में एक प्रोफेसर का जन्मदिन समारोह विवादों में घिर गया है. प्रोफेसर ने तलवार से केक काटा और उसके बाद अश्लील गानों पर छात्र-छात्राओं के साथ डांस किया. यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसके बाद विश्वविद्यालय में हलचल मच गई है. यह घटना 31 जनवरी की बताई जा रही है.
प्रोफेसर के खिलाफ कार्रवाई की मांग
वीडियो के वायरल होते ही छात्र आरजेडी ने प्रोफेसर के व्यवहार की कड़ी आलोचना की है. उन्होंने विश्वविद्यालय के कुलपति को ज्ञापन सौंपकर प्रोफेसर के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है. छात्र आरजेडी ने कहा कि शिक्षण संस्थानों में इस तरह के आयोजन से बच्चों में गलत संदेश जाएगा और इससे मानवीय मूल्यों का ह्रास होगा.
ये भी पढ़े: मुफ्त में चाय नहीं पिलाना पेंट्रीकार के वेंडर को पड़ा महंगा, हिमगिरी एक्सप्रेस में पैसेंजर ने फोड़ा सिर
सहायक प्रोफेसर के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग
छात्र संगठन ने कुलपति से सहायक प्रोफेसर दिव्यानन्द देव के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज करने और उन्हें निलंबित करने की मांग की है. यह मामला अब विश्वविद्यालय प्रशासन के सामने है और देखते हैं कि इस पर आगे क्या कदम उठाए जाते हैं. शिक्षा के उद्देश्य और संस्थानों की प्रतिष्ठा को ध्यान में रखते हुए इस तरह के विवादों से बचने के लिए सख्त दिशा-निर्देशों की आवश्यकता महसूस की जा रही है.