Bihar News: भागलपुर में प्रोफेसर को चैंबर से बाहर खींचकर लायी पत्नी, विश्वविद्यालय पहुंच गया घरेलू विवाद

Bihar News: तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय में प्रोफेसर को उनकी पत्नी चैंबर से खींचकर बाहर लायी. जानिए दोनों का विवाद क्या है और क्यों ये नौबत आयी....

By ThakurShaktilochan Sandilya | October 24, 2024 9:25 AM

Bihar News: तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के पीजी फिजिक्स विभाग में बुधवार को हाई वोल्टेज ड्रामा चला. विभाग के एक शिक्षक की घरेलू लड़ाई यूनिवर्सिटी तक पहुंच गयी. पति और पत्नी के बीच चल रहा विवाद पहले थाने पहुंचा था और अब बुधवार को शिक्षक की पत्नी विभाग ही आ धमकीं. अपने पति का कॉलर खींचकर उन्हें चैंबर से बाहर लाया. दोनों के बीच हाथापाई की नौबत आ पड़ी. दोनों ने एक-दूसरे पर गंभीर आरोप लगाए. जिसके बाद मौके पर पुलिस पहुंची और मामले को शांत कराया गया. इस झगड़े का वीडियो बनाकर किसी ने वायरल कर दिया.

प्रोफेसर पति को चैंबर से खींचकर लायी पत्नी

टीएमबीयू के पीजी फिजिक्स विभाग में बुधवार को शिक्षक डॉ सुदेश कुमार जायसवाल की पत्नी आ धमकीं. मामला घरेलू विवाद से जुड़ा था. करीब दो घंटे तक विभाग में हाई वोल्टेज ड्रामा होता रहा. पति-पत्नी के बीच हाथापाई की नौबत आ गयी. सूचना मिलने पर विवि थाना पुलिस पीजी फिजिक्स विभाग पहुंची. थाना के एसआइ धमेंद्र कुमार ने हंगामा कर रही शिक्षक की पत्नी साधना कुमारी को समझा-बुझा कर शांत कराया. किसी तरह महिला विभाग से बाहर गयीं.

ALSO READ: Bihar News: भागलपुर इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्रों को हॉकी स्टिक और चेन से पीटा, जानिए क्यों हुआ बवाल?

थाने ने नहीं की कार्रवाई तो पत्नी ने विभाग में किया हंगामा

दरसअल, शिक्षक डॉ सुदेश कुमार जायसवाल की पत्नी साधना कुमारी ने 12 अक्टूबर को महिला थाना में अपने पति के खिलाफ केस दर्ज कराया है. पति पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. जब पति पर कोई कार्रवाई पुलिस ने नहीं की तो महिला गुस्से में बुधवार को विभाग ही पहुंच गयी जहां चेंबर में उनके पति मौजूद थे. विभागाध्यक्ष व कुछ शिक्षकों से अपने पति के बारे में छानबीन करने के बाद पति के चैंबर में पहुंची और उन्हें कॉलर पकड़कर खींचकर बाहर लाया.

बोले कुलपति…

शोर-शराबा होने पर विभाग के कुछ कर्मी मौके पर पहुंचे और हंगामा शांत कराया. विभाग के हेड प्रो कमल प्रसाद ने कहा कि पति-पत्नी का मामला है.विभाग इसमें क्या करेगा. वहीं टीएमबीयू के कुलपति प्रो जवाहर लाल ने कहा कि पूरे मामले पर उनकी नजर है. विवि प्रशासन मामले में उच्च स्तरीय जांच कराने के लिए कमेटी बना रही है. ताकि कमेटी पूरे मामले में जांच कर रिपोर्ट विवि प्रशासन को उपलब्ध कराये. रिपोर्ट के आधार पर आगे की प्रक्रिया की जायेगी. उन्होंने कहा कि पूरे मामले में राजभवन को भी जानकारी भेजी जा रही है.

पत्नी का आरोप

पत्नी साधना कुमारी ने अपने पति डॉ जायसवाल पर आरोप लगाया है कि जिस फ्लैट में रहती है उसे पति ने बेच दिया है. अब रहने-खाने के लिए जगह नहीं है. पति के इस रवैये से वह सड़क पर आ गयी है. महिला ने बताया कि फ्लैट की बिजली व पानी की व्यवस्था खत्म करा दी है. ऐसे में मानसिक प्रताड़ना से जूझ रही है. महिला ने आरोप लगाया है कि सर्विस बुक से उनका नाम कुछ शिक्षक के सहायता से हटा दिया गया है. ऐसा करना गंभीर मामला है. उन्होंने कुछ शिक्षकों पर आरोप लगाते हुए कहा कि उनकी मदद से सर्विस बुक से नाम हटाया गया है.

सारा आरोप निराधार व गलत है : पति

डॉ सुदेश जायसवाल ने कहा कि पत्नी द्वारा लगाये जा रहे सारे आरोप निराधार व गलत हैं. पत्नी का व्यवहार घर में भी अच्छा नहीं रहता है. उन्होंने कहा कि बैंक का कर्ज चुकाने के लिए फ्लैट बेचा है. पत्नी को किराये का मकान व जीवन निर्वाह भत्ता देने के लिए तैयार हैं. डॉ जायसवाल ने कहा कि पत्नी ने उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. ऐसे में अब साथ नहीं रह सकते हैं. उन्होंने आरोप लगाया है कि विभाग में कुछ लोग उनके खिलाफ साजिश कर रहे हैं. यह पूरा मामला भी उसी साजिश का हिस्सा है.

Next Article

Exit mobile version