TMBU का धावा दल कभी भी कॉलेजों में कर सकता है औचक निरीक्षण, जानिए क्या-क्या जांचेंगे अधिकारी

टीएमबीयू के सभी कॉलेजों और पीजी विभागों ने शिक्षकों के नाम के साथ क्लास रूटीन विश्वविद्यालय को भेज दिया है, जिसके बाद विश्वविद्यालय का धावा दल पठन-पाठन को लेकर कभी भी कॉलेजों और पीजी विभागों का औचक निरीक्षण कर सकता है.

By Anand Shekhar | July 25, 2024 6:30 AM
an image

तिलकामांझी भागलपुर यूनिवर्सिटी (TMBU) प्रशासन का धावा दल कभी भी कॉलेजों और पीजी विभागों का औचक निरीक्षण कर सकता है. सभी अंगीभूत, संबद्ध कॉलेजों व पीजी विभागों ने शिक्षकों के नाम के साथ क्लास रूटीन भी विश्वविद्यालय को उपलब्ध करा दिया है. कुलपति के निर्देश पर एक सप्ताह पहले सीसीडीसी ने सभी कॉलेजों व पीजी विभागों को पत्र भेजकर क्लास रूटीन मांगा था. इसमें विषय का नाम, क्लास नंबर, शिक्षक का नाम, मोबाइल नंबर की भी जानकारी मांगी गई थी. विवि अधिकारी ने बताया कि कॉलेजों और पीजी विभागों ने विश्वविद्यालय को रूटीन उपलब्ध करा दिया है. इसकी रिपोर्ट भी तैयार कर विवि प्रशासन को भेज दी गई है.

विश्वविद्यालय को मिली थी ये शिकायत

विश्वविद्यालय प्रशासन को शिकायत मिली थी कि कुछ कॉलेज, पीजी विभागों में रूटीन तय होने के बाद भी पढ़ाई नहीं हो पाती है. शिक्षक समय के पाबंद नहीं हैं. ऐसे में क्लास बाधित होने की भी शिकायत मिल रही थी. कुछ कॉलेज में शिक्षक मनमानी करते हैं. कॉलेज प्रशासन की बात नहीं मानते हैं. अपने समय से आते हैं और चले जाते हैं. यही हाल कुछ पीजी विभाग का भी है.

कभी भी पहुंच सकता है धावा दल

कुलपति प्रो जवाहर लाल ने कहा कि प्राप्त रूटीन के आधार पर विवि प्रशासन का धावा दल कभी भी किसी कॉलेज व पीजी विभाग में चल रहे क्लास में सीधे पहुंचेंगे. पठन-पाठन की स्थिति का जायजा लेंगे. इसके अलावा क्लास में प्रतिदिन छात्रों की उपस्थिति कितनी होती है, इसे भी देखा जायेगा, ताकि राजभवन व सरकार से जारी निर्देश का पालन कराया जा सकें. इसकी रिपोर्ट भी राजभवन व सरकार को भेजी जायेगी.

Also Read: बिहार में हजारों लोगों को रोजगार देगा अदाणी ग्रुप, नवादा में शुरू होगा नया प्लांट, सीएम नीतीश करेंगे शिलान्यास

Also Read: मोहम्मद शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा शहाब के घर बंगाल पुलिस ने क्यों मारा छापा? सीवान एसपी ने बताया

दस माह बाद टीएमबीयू की वेबसाइट शुरू

इधर, टीएमबीयू की वेबसाइट 10 महीने के बाद फिर से काम करने लगी है. वेबसाइट पर विवि का प्रोग्राम अपलोड करने की प्रक्रिया चल रही है. बताया जा रहा है कि एक सप्ताह के अंदर वेबसाइट पर छात्रों से जुड़े सारा प्रोग्राम, नामांकन, परीक्षा व रिजल्ट से संबंधित जानकारी अपलोड कर दी जायेगी. विवि के अधिकारी ने कहा कि वेबसाइट शुरू हो गयी है. इस पर प्रोग्राम अपलोड करने का काम किया जा रहा है. एक सप्ताह में प्रोग्राम भी अपलोड हो जायेगा. विवि की वेबसाइट पहले की तरह ही खुल रही है.

कई कार्य नहीं हो पा रहे थे ऑनलाइन

वेबसाइट शुरू होने से पीजी पास कर चुके छात्रों की भी उम्मीद जग गयी है. पैट परीक्षा के लिए तिथि भी कभी जारी हो सकती है. बता दें कि विवि में यूएमआइएस के तहत कार्य करने वाली एजेंसी बीच में ही छोड़ कर चली गयी थी. ऐसे में 10 महीने से वेबसाइट बंद थी. इस कारण से विवि में नामांकन आदि की प्रक्रिया ऑनलाइन नहीं पायी थी.

Exit mobile version