Bhagalpur News: TMBU में फेस्टिवल एडवांस को लेकर हंगामा, रजिस्ट्रार को पांच घंटे तक बनाया बंधक

Bhagalpur News: कुलसचिव द्वारा अनुकंपा के आधार पर नियुक्त कर्मचारियों के विरुद्ध विवादित टिप्पणी करने तथा फेस्टिवल एडवांस न दिए जाने पर कर्मचारी भड़क गए. उन्होंने रजिस्ट्रार को बंधक बना लिया. कुलपति की अध्यक्षता में हुई अधिकारियों की बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लेकर मामले का समाधान किया गया.

By Anand Shekhar | October 1, 2024 9:19 PM
an image

Bhagalpur News: टीएमबीयू के रजिस्ट्रार डॉ विकास चंद्र ने अनुकंपा पर नियुक्त कर्मचारियों के प्रति विवादास्पद बयानबाजी व फेस्टिवल एडवांस नहीं किये जाने पर मंगलवार को भी कर्मचारी उग्र हो गये. रजिस्ट्रार के खिलाफ मोर्चों खोल दिया. विवि के प्रशासनिक भवन स्थित कार्यालय में नहीं रहने पर विवि के गेस्ट हाउस पहुंच कर हंगामा किया.

करीब पांच घंटे तक रजिस्ट्रार को गेस्ट हाउस में बंधक बनाया. इसी बीच रजिस्ट्रार गेस्ट हाउस से निकलकर बाहर जाने का प्रयास कर रहे थे. तभी कर्मचारियों ने रजिस्ट्रार को रोक लिया. इसके बाद भी वे गेस्ट हाउस के मुख्य गेट से बाहर भागने का प्रयास कर रहे थे. फिर से कर्मचारियों ने उन्हें घेर लिया. उक्त मामले को लेकर उनसे सवालों करने लगे. लेकिन कर्मचारियों के सवाल का जवाब रजिस्ट्रार नहीं दे पा रहे थे. विवाद बढ़ता देख रजिस्ट्रार को फोन पूरे मामले से अवगत कराया.

कुलपति के सकारात्मक पहल के बाद मामला हुआ शांत

सूचना मिलने पर कुलपति प्रो जवाहर लाल गेस्ट हाउस पहुंचे. उन्होंने कर्मचारी नेताओं से बात कर मामला को शांत कराया. वहीं, बढ़ते विवाद को देख स्थानीय पुलिस भी दलबल के साथ मौके पर पहुंची थी. कुलपति ने मामले को लेकर दोनों पक्षों से बात की. उनके सकारात्मक पहल के बाद मामले निष्पादन कर दिया गया.

कुलपति ने उक्त मामले को लेकर एफए दिलीप कुमार, एफओ ब्रज भूषण प्रयास व रजिस्ट्रार से बंद कमरा में बैठ किया. सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि विवि के कर्मचारियों को फेस्टिवल एडवांस का भुगतान किया जायेगा. इसे लेकर प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. साथ ही रजिस्ट्रार के गलत बयानबाजी को लेकर भी प्रक्रिया की जा रही. इसके बाद शाम करीब पांच बजे विवि व कॉलेजों के कर्मचारी गेस्ट हाउस से वापस हुए.

कर्मचारियों को फेस्टिवल एडवांस सालों से मिलता आ रहा 

विवि कर्मचारी संघ के महासचिव सह सीनेट सदस्य रंजीत कुमार ने कहा कि विवि व कॉलेजों के कर्मचारियों को फेस्टिवल एडवांस सालों से मिलता आ रहा है. एडवांस देने के बाद कर्मचारियों के खाता से किश्तों में काटा जाता है. इस बार विवि के अधिकारियों द्वारा फेस्टिवल एडवांस दिये जाने के नाम पर नियम बताया जा रहा है.

अधिकारियों का कहना था कि अग्रिम देने का नियम नहीं है. फेस्टिवल एडवांस देने के नाम पर तरह-तरह के पेच अधिकारियों द्वारा बताया जा रहा है. ऐसे में विवि कर्मचारी उग्र हो गये. कर्मचारी नेता ने कहा कि रजिस्ट्रार ने अनुकंपा पर नियुक्त कर्मियों को लेकर गलत बयानबाजी कर मानसिक रूप से प्रताड़ित करने का काम किया है. रजिस्ट्रार इसे लेकर स्पष्ट सफाई दें.

इसे भी पढ़ें: Bhagalpur News: TMBU में 9 असिस्टेंट प्रोफेसर की तैनाती, उर्दू-मैथिली पर सस्पेंस जारी

बिना आपत्ति एडवांस रोकना गलत

दूसरी तरफ संघ के प्रवक्ता असीम कुमार ने कहा कि रजिस्ट्रार से वार्ता के क्रम में कहा कि फेस्टिवल एडवांस पर सरकार, राजभवन या ऑडिट स्तर पर कोई आपत्ति की गयी है. इसका पत्र दिखाये. लेकिन बिना आपत्ति एडवांस रोकना गलत है. उन्होंने कहा कि एडवांस रोकने संबंधी प्रस्ताव फाइनेंस कमेटी सहित अन्य कमेटी के समक्ष रखा जाये. इसमें निर्णय आयेगा. कर्मचारी उसे मानेंगे. लेकिन रजिस्ट्रार के पास उनकी बातों का जवाब नहीं था.

इस वीडियो को भी देखें: SIP से करोड़पति कैसे बनें?

Exit mobile version