TMBU : एकेडमिक सीनेट की बैठक में नये कोर्स शुरू करने पर बनेगी सहमति

तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय में ईद की छुट्टी के बाद भी कई शाखाएं गुरुवार को खुली रहीं.

By Prabhat Khabar News Desk | April 11, 2024 7:55 PM

तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय में ईद की छुट्टी के बाद भी कई शाखाएं गुरुवार को खुली रहीं. एकेडमिक काउंसिल की 12 अप्रैल को कुलपति प्रो जवाहर लाल की अध्यक्षता में होने वाली ऑनलाइन बैठक की तैयारी को लेकर विवि का सामान्य शाखा-ए भी खुला रहा. पीआरओ डाॅ दीपक कुमार दिनकर ने बताया की राजभवन के निर्देश पर टीएमबीयू में एकेडमिक सीनेट के आयोजन को लेकर शुक्रवार को दोपहर 12 बजे से कुलपति की अध्यक्षता में विद्वत परिषद या एकेडमिक काउंसिल की ऑनलाइन बैठक होगी. इसमें एकेडमिक सीनेट की बैठक की तिथि तय कर राजभवन काे सूचित किया जायेगा. शुक्रवार की बैठक की सूचना एकेडमिक काउंसिल के सभी सदस्यों को दे दी गयी है. गूगल मीट पोर्टल का लिंक बैठक के पूर्व सभी सदस्यों को उपलब्ध करा दिया जायेगा. बता दें कि एकेडमिक काउंसिल के आयोजन के लिए राजभवन से पत्र आया है. इसमें नये व्यवसायिक कोर्स शुरू करने की घोषणा हो सकती है. इनमें सेरीकल्चर, पत्रकारिता, फिजियोथेरेपी एंड योगा समेत अन्य कोर्स शामिल हैं. कुलाधिपति के निर्देश पर बजट सीनेट के बाद पहली बार एकेडमिक सीनेट की बैठक होगी. इसमें सभी सीनेट सदस्य मिलकर शैक्षणिक व्यवस्था को बेहतर करने को विचार विमर्श करेंगे.

शिक्षकेत्तर कर्मियों के इंक्रीमेंट की तैयारी

टीएमबीयू के कुलसचिव प्रो विकास चंद्रा भी गुरुवार को अवकाश के बावजूद भी विश्वविद्यालय पहुंचे और अपने कार्यालय में देर शाम तक जरूरी कार्यों का निपटारा किया. कुलसचिव ने बताया की उनके कार्यालय में वर्ष 2019 की एक महत्वपूर्ण संचिका मिली, जिसका उन्होंने निष्पादन किया. दरअसल, यह संचिका शिक्षकेत्तर कर्मचारियों के ट्रेनिंग प्रोग्राम के सर्टिफिकेट से संबंधित था. प्रमाणपत्र मिलने के बाद शिक्षकेत्तर कर्मियों को वेतन वृद्धि या इंक्रीमेंट के रूप में लाभ मिल सकेगा. यदि यही प्रमाणपत्र कर्मियों को पहले मिल जाता, तो उन्हें इंक्रीमेंट का लाभ भी उसी समय से मिल सकता था.

Next Article

Exit mobile version