TMBU के छात्रों ने किया हंगामा, छह घंटे तक यूनिवर्सिटी का काम रखा ठप

स्नातक और पीजी की परीक्षा देने के बाद भी अनुपस्थित किए जाने पर पर छात्रों ने TMBU में जमकर हंगामा किया.

By Anand Shekhar | December 2, 2024 9:42 PM
an image

तिलकामांझी भागलपुर यूनिवर्सिटी (TMBU) में स्नातक व पीजी की परीक्षा देने के बाद भी अनुपस्थित किये जाने पर विद्यार्थियों का गुस्सा सोमवार को फूट पड़ा. आक्रोशित विद्यार्थियों ने विवि में हंगामा करते हुए करीब छह घंटे तक कामकाज ठप करा दिया. इसके बाद अधिकारी व कर्मचारी बाहर निकल गये. शाम करीब चार बजे डीएसडब्ल्यू और प्रॉक्टर ने आक्रोशित विद्यार्थियों से उनकी मांगों पर विचार कर निर्णय लेने का आश्वासन दिया. तब जाकर विवि को खोल दिया गया.

छात्रों ने कहा – परीक्षा परिणाम में अनुपस्थित किये गये सभी परीक्षार्थी उपस्थित थे

छात्र नेता सत्यम वर्मा ने कहा कि यूजी और पीजी में जितने भी छात्रों काे अनुपस्थित किया गया. सभी ने परीक्षा दी थी. उन सभी की अनुपस्थिति को क्लियर किया जाये. उन्होंने बताया के इस मामले में छात्र परीक्षा नियंत्रक से मिलने उनके कार्यालय पहुंचे थे. उनके नहीं मिलने पर रजिस्ट्रार के पास गये. रजिस्ट्रार ने परीक्षा नियंत्रक को बुलाने की बात कही. उन्हें बुलाने के लिए भेजा गया, तो बताया गया कि परीक्षा नियंत्रक एवं उनके पीए छुट्टी पर हैं.

Tmbu में छात्रों का हंगामा

पांच माह पूर्व दिया गया आवेदन, अब तक नहीं हुआ सुधार

प्रियांशु यादव ने कहा कि छात्रों ने यूजी सेमेस्टर वन की परीक्षा दी थी. उसके बाद भी उन छात्रों को अनुपस्थित कर दिया गया. छात्रों ने इस मामले में पांच माह पहले आवेदन दिया था, लेकिन उनका रिजल्ट अभी तक क्लियर नहीं हुआ है. छात्र नेता ने कहा कि छात्र उत्तर पुस्तिका की फोटो कॉपी के लिए छह माह पहले चालान कटवाते हैं, लेकिन छात्रों को अब तक उत्तर पुस्तिका की फोटो कॉपी नहीं दी गई है. मौके पर निकेश कुमार, अभिषेक कुमार, शालू रानी, ​​दिलराज, राहुल, आलोक यादव, सागर कुमार, राहुल, गौतम, अमन राज, रूपेश कुमार आदि मौजूद थे.

Also Read : चिकित्सक की लापरवाही से महिला की मौत

Also Read : अब्दुल रहीम फुटबॉल एकेडमी 2-0 से विजयी

Also Read : APAAR News : बिहार से अब तक 18 लाख से अधिक डिग्रियां अपलोड, 10 लाख आपार आइडी बनी : बैद्यनाथ यादव

Exit mobile version