20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टीएमबीयू की टीम ने कॉलेजों के प्रयोगशालाओं की स्थिति का किया औचक निरीक्षण, पढ़िए क्या दिए निर्देश..

टीएमबीयू के कॉलेजों व पीजी विभागों के लैब को एनइपी के अनुसार तैयार किया जायेगा, ताकि स्टूडेंट्स बेहतर ढंग से प्रैक्टिकल कर सकें.

टीएमबीयू के कॉलेजों के लैब को राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनइपी) के अनुसार तैयार किया जायेगा, ताकि छात्र-छात्राओं को इसका लाभ मिल सके. इसे लेकर विवि में प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. कुलपति प्रो जवाहर लाल के निर्देश पर गठित तीन सदस्यीय कमेटी की टीम गुरुवार को मुख्यालय सहित दूर-दराज के कॉलेजों के लैब का औचक निरीक्षण किया. टीम ने लैब और उपकरणों को देखा.

ये भी पढ़ें… नीट यूजी पेपर लीक: पटना एम्स के 4 मेडिकल छात्र गिरफ्तार, रांची रिम्स से एक हिरासत में…

दरअसल, कुछ दिन पहले कुलपति प्रो लाल से उनके सरकारी आवास पर एमएलसी डॉ राजवर्धन आजाद ने शिष्टाचार भेंट की थी. एमएलसी ने कॉलेजों के लैब को अपडेट करने व उपकरण की व्यवस्था कराने के लिए प्रस्ताव मांगा था. इस बाबत विवि प्रशासन के निर्देश पर कमेटी कॉलेज के लैब का निरीक्षण कर रही है. टीम में साइंस डीन प्रो जगधर मंडल संयोजक है, जबकि प्रो कमल प्रसाद व प्रो एचके चौरसिया सदस्य है.

मुख्यालय सहित बांका के कॉलेज के लैब को देखा
साइंस डीन प्रो जगधर मंडल ने कहा कि विवि के कुलपति के आदेश के बाद बीएन, टीएनबी, एसएम, मारवाड़ी कॉलेज सहित बांका के पीबीएस कॉलेज के लैब का जायजा लिया गया. लैब की स्थिति में सुधार होना है. उपकरण की भी कमी है. सभी कॉलेजों के लैब की अद्यतन स्थिति को लेकर रिपोर्ट तैयार कर विवि प्रशासन को सौंप दिया जायेगा. उन्होंने कहा कि बचे कॉलेजों के लैब का शुक्रवार को निरीक्षण किया जायेगा. विवि के 12 अंगीभूत कॉलेजों के अलावा तीन संबद्ध कॉलेजों के लैब की जांच होनी है.

प्राचार्यों ने कहा- लैब में कमी को लेकर सूची सौंपी गयी
एसएम कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य डॉ मुकेश कुमार सिंह व टीएनबी कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य प्रो एसएन पांडे ने कहा कि फिजिक्स, केमिस्ट्री, बॉटनी, जूलॉजी, मनोविज्ञान से संबंधित लैब को टीम ने देखा. लैब की अद्यतन स्थिति से भी अवगत कराया गया है. उपकरण की कमी थी, जिसकी सूची कमेटी को सौंप दी गयी है. बीएन कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य प्रो अशोक कुमार ठाकुर ने कहा कि लैब की स्थिति को टीम देखकर गयी है.


कॉलेजों व पीजी विभागों के लैब को एनइपी के अनुसार तैयार किया जायेगा, ताकि स्टूडेंट्स बेहतर ढंग से प्रैक्टिकल कर सकें. लैब से जुड़े उपकरण के बारे में भी जानकारी रहे. एनइपी के तहत स्नातक का सिलेबस तैयार किया गया है. लैब की स्थिति व उपकरण की कमी के कारण छात्रों को परेशानी आ रही थी. प्रो जवाहर लाल, कुलपति

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें