TMBU: भागलपुर में टीएनबी लॉ कॉलेज के स्पोर्ट्स काउंसिल की बैठक शुक्रवार को प्रभारी प्राचार्य डॉ एसएन पांडेय के अध्यक्षता में हुई. काउंसिल के अध्यक्ष डॉ राजीव कुमार सिंह ने पिछली बैठक में हुए निर्णयों के अनुपालन की पूरी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय द्वारा स्पोर्ट्स कैलेंडर जारी कर दिया गया है. इसके अनुसार 29 अगस्त से विभिन्न खेल प्रतियोगिता का आयोजन विभिन्न कॉलेजों में तय है.
फुटबॉल प्रतियोगिता 29 अगस्त से शुरू
कैलेंडर के अनुसार फुटबॉल प्रतियोगिता 29 अगस्त से शुरू होगी. इसमें टीएनबी कॉलेज के खिलाड़ी भी भाग लेंगे. टीम मैनेजर डॉ अमलेंदु कुमार अंजन को बनाया गया है. वहीं, सितंबर में टीएनबी कॉलेज में ही शतरंज प्रतियोगिता होगी. आयोजन सचिव डॉ श्वेता पाठक हैं. बैठक में प्रतियोगिता के आयोजन से संबंधित निर्णय लिये गये.
खिलाड़ी शनिवार से ही स्टेडियम में अभ्यास शुरू
कॉलेज अधिकतम खेलों में हिस्सेदारी करेगी. खिलाड़ी शनिवार से ही महाविद्यालय स्टेडियम में अभ्यास शुरू कर देंगे. विशेषज्ञों द्वारा कोचिंग की सुविधा भी प्रदान की जायेगी. बैठक में प्रभारी ने काउंसिल को हर संभव सहयोग का आश्वासन भी दिया. मौके पर डॉ मनोज कुमार, डॉ अरविंद कुमार, डॉ जावेद अख्तर, डॉ कौशलेंद्र प्रसाद सिंह, डॉ अंशु कुमार, डॉ रवि शंकर चौधरी, डॉ नवनीत कुमार, डॉ चंदन कुमार, डॉ खलिक, अकरम अली, प्रकाश पाठक आदि उपस्थित थे.
राष्ट्रीय मैराथन में भाग लेंगे एनएसएस स्वयंसेवक भोला कुमार
टीएमबीयू के एनएसएस स्वयंसेवकों ने इतिहास रचा है. स्वयंसेवक भोला कुमार को राष्ट्रीय स्तर पर होने वाले मैराथन में प्रतिभागिता करने का अवसर मिलेगा. भोला को बिहार राज्य एड्स कंट्रोल सोसाइटी द्वारा प्रतिवर्ष कराये जाने वाले रेड रन या एड्स जागरूकता मैराथन प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान मिला. यह प्रतियोगिता बिहार राज्य के एड्स के मामलों में संवेदनशील 19 जिलों के बीच हुआ था.
टीएमबीयू ने पुरुष व महिला वर्ग में भागीदारी
प्रतियोगिता में टीएमबीयू ने पुरुष व महिला वर्ग में भागीदारी की. पुरुष वर्ग में टीएमबीयू के धावकों ने द्वितीय, चतुर्थ व सातवां स्थान प्राप्त किया. महिला वर्ग में 8वां, 9वां व 12वां स्थान मिला. एनएसएस के कार्यक्रम समन्वयक सह भागलपुर जिले के रेड जीवन क्लब के नोडल पदाधिकारी राहुल कुमार ने बताया कि एनएसएस टीम की संपूर्ण सफलता के श्रेय कुलपति के मार्गदर्शन व स्वयंसेवक-सेविकाओं के मेहनत को जाता है.