TMBU: विवि की जमीन पर अतिक्रमण मामले में कुलपति सख्त, अधिकारियों के साथ किया निरीक्षण

TMBU: टीएमबीयू के कुलपति प्रो जवाहर लाल ने कहा कि 24 परगना में विश्वविद्यालय की खाली जमीन पर ऑफिसर्स व स्टाफ क्वार्टर बनाया जायेगा.

By Anshuman Parashar | September 12, 2024 9:36 PM

TMBU: टीएमबीयू के कुलपति प्रो जवाहर लाल ने कहा कि 24 परगना में विश्वविद्यालय की खाली जमीन पर ऑफिसर्स व स्टाफ क्वार्टर बनाया जायेगा. इसके लिए अधिकारियों के साथ जगह भी चिह्नित किया गया. कैंपस स्थित बाल निकेतन विद्यालय का भी जीर्णोद्धार किया जायेगा. वीसी ने 24 परगना स्थित स्टाफ के जर्जर क्वार्टर का भी जायजा लिया.

वीसी ने इंजीनियर को तुरंत मरम्मत का दिया आदेश

दरअसल, गुरुवार की सुबह कुलपति व विवि के अधिकारी 24 परगना की खाली जमीन और अतिक्रमण जमीन का निरीक्षण कर रहे थे. इस दौरान क्वार्टर में रहने वाले कर्मचारियों ने कुलपति को बताया की बारिश के मौसम में छत चूता है. छज्जा गिर रहा है. इस पर वीसी ने इंजीनियर को तुरंत मरम्मत का आदेश दिया. साथ ही कैंपस की नियमित साफ-सफाई भी कराने को कहा. कुलपति ने वहां की सुरक्षा व्यवस्था का भी हाल जाना. निरीक्षण के दौरान परिसर स्थित बाल निकेतन विद्यालय का भी जायजा लिया.

बाल निकेतन का पहले रिपेयरिंग कराया जायेगा

वीसी ने कहा कि बाल निकेतन विद्यालय का हर हाल में जीर्णोद्धार कराया जायेगा. ताकि विवि के स्टाफ के बच्चे यहां बेहतर माहौल में पढ़ाई कर सके. बाल निकेतन का पहले रिपेयरिंग कराया जायेगा. जरूरत पड़ने पर क्लास रूम की कमी को दूर करने के लिए नया भवन भी बनाया जायेगा.

विवि मुख्य गेट स्थित सभी दीवारों में रंग रोगन व आउट फेस करने का निर्देश इंजीनियर को दिया. वहीं, विवि प्रशासनिक भवन परिसर में पेपर ब्लॉक अब तक नहीं बिछाने पर कुलपति ने नाराजगी जतायी है. निरीक्षण में सीसीडीसी डाॅ एसी घोष, इंजीनियर अंजनी कुमार सहित वीसी के निजी सुरक्षा गार्ड, पीए आदि मौजूद थे.

Also Read: बिहार के इस जिले में 12 मौजो के लोग करेंगे भूमि सर्वे का बहिष्कार, जानें क्या है मामला

विवि की जमीन पर अतिक्रमण देख भड़के कुलपति

कुलपति निरीक्षण के क्रम में विवि के अलग-अलग परिसर सहित लालबाग से विश्वविद्यालय मुख्य द्वार व छात्र सेवा केंद्र आदि जगहों पर विवि की जमीन पर किये गये अतिक्रमण को देख भड़क गये. उन्होंने कहा कि विवि की जमीन पर गाय, भैंस आदि मवेशी बांधे जा रहे हैं, जो अत्यंत ही दुखद है. विश्वविद्यालय की जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराया जायेगा. अतिक्रमण मामले में विवि प्रशासन गंभीर हैं. इसको लेकर विश्वविद्यालय के प्रॉक्टर को निर्देश दिया गया है. अतिक्रमण मुक्त कराने की जिम्मेवारी प्रॉक्टर की है. प्रॉक्टर जिला प्रशासन के सहयोग से विश्वविद्यालय की जमीन को अविलंब अतिक्रमण मुक्त कराये. 

Next Article

Exit mobile version