टीएमबीयू में पैट परीक्षा के लिए 29 से ऑनलाइन फॉर्म भरायेगा

टीएमबीयू मे पीएचडी एडमिशन टेस्ट (पैट परीक्षा) 2023 की प्रक्रिया शुरू होगी. विवि में 29 अक्टूबर से ऑनलाइन फॉर्म भरायेगा, जो 20 नवंबर तक लिया जायेगा.

By Prabhat Khabar News Desk | October 27, 2024 8:53 PM

टीएमबीयू मे पीएचडी एडमिशन टेस्ट (पैट परीक्षा) 2023 की प्रक्रिया शुरू होगी. विवि में 29 अक्टूबर से ऑनलाइन फॉर्म भरायेगा, जो 20 नवंबर तक लिया जायेगा. अभ्यर्थी टीएमबीयू के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर दिये गये लिंक पर फार्म भर सकते हैं. रविवार को कुलपति आवासीय कार्यालय में परीक्षा बोर्ड की बैठक हुई. सर्वसम्मति से पैट परीक्षा के आयोजन को लेकर निर्णय लिया गया. उधर, कुलपति प्रो जवाहर लाल ने कहा कि विद्यार्थियों के हित के मद्देनजर पीजी सत्र 2022-24 सेमेस्टर चार के भी भी विद्यार्थी पैट परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं. उन्हें अपने प्रवेश पत्र के साथ फॉर्म जमा करने होंगे. उन्होंने कहा कि राजभवन के निर्देशानुसार कुल सीटों में 50 फीसदी सीटे नेट-जेआरएफ के लिए सुरक्षित रखी गयी है. कुलपति के आदेश से परीक्षा नियंत्रक डॉ कृष्ण कुमार ने रविवार को अधिसूचना जारी कर दी है. —————————— पैट परीक्षा को लेकर कमेटी गठित – पैट परीक्षा के संचालन को लेकर कमेटी गठित कर दी गयी है. कुलपति के आदेश पर परीक्षा नियंत्रक डॉ कृष्ण कुमार ने रविवार को अधिसूचना जारी की है. पूर्व डीन प्रो अशोक कुमार ठाकुर कमेटी के अध्यक्ष होंगे. डीएसडब्ल्यू प्रो बिजेंद्र कुमार, डॉ निरंजन प्रसाद यादव, डॉ आनंद कुमार झा सदस्य है. जबकि परीक्षा नियंत्रक डॉ कृष्ण कुमार कमेटी के सदस्य सचिव होंगे. ————————— चार विषय के लिए नहीं कर पायेंगे आवेदन – पैट परीक्षा में इस बार चार विषयों के लिए विद्यार्थी आवेदन नहीं कर पायेंगे. इसमें भूगोल, लॉ, बांग्ला व होमसाइस विषय शामिल है. बताया जा रहा है कि सबसे ज्यादा दर्शनशास्त्र विषय में 61 सीट रिक्त है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version