टीएमबीयू का स्थापना दिवस आज
टीएमबीयू का 65वां स्थापना दिवस समारोह शुक्रवार को मनाया जायेगा. पीआरओ ने बताया की विवि के स्थापना दिवस समारोह को लेकर सारी तैयारी गुरुवार की देर शाम तक पूरी कर ली गयी है.
टीएमबीयू का 65वां स्थापना दिवस समारोह शुक्रवार को मनाया जायेगा. पीआरओ ने बताया की विवि के स्थापना दिवस समारोह को लेकर सारी तैयारी गुरुवार की देर शाम तक पूरी कर ली गयी है. कार्यक्रम के सफल आयोजन को लेकर गठित कमेटी के सदस्यों व अधिकारियों के साथ कुलपति प्रो जवाहर लाल ने अपने आवासीय कार्यालय में समीक्षा बैठक की और जरूरी निर्देश दिये हैं. समारोह में पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय व एलएमएमयू दरभंगा के कुलपति के साथ-साथ भागलपुर के सांसद, स्थानीय विधायक, एमएलसी, मेयर, एसएसपी, पूर्व कुलपति आदि को आमंत्रित किया गया है. कुलपति के निर्देश पर डीएसडब्ल्यू प्रो बिजेंद्र कुमार अधिकारियों व कर्मियों के साथ कार्यक्रम को मूर्त रूप देने में देर शाम तक लगे रहे. बैठक में मंच पर सिटिंग व्यवस्था, मंच संचालन, प्रकाशन, मुद्रण, कार्ड वितरण, ध्वजारोहण, तिलकामांझी की प्रतिमा पर माल्यार्पण व पुष्पांजलि, सम्मान समारोह, सांस्कृतिक कार्यक्रम आदि कार्यों की समीक्षा की गयी. बैठक में रजिस्ट्रार डाॅ विकास चंद्र, परीक्षा नियंत्रक डाॅ आनंद कुमार झा, एनएसएस को-ऑर्डिनेटर डाॅ राहुल कुमार, डाॅ प्रज्ञा राय, डाॅ स्वस्तिका दास, डाॅ निर्मला कुमारी, डाॅ मनोज कुमार, डाॅ जनक श्रीवास्तव, डाॅ दिव्यानंद, डाॅ मंजीत कुमार सिंह आदि मौजूद थे. ————————– जिला स्तरीय एथलेटिक्स टीम घोषित वरीय संवाददाता, भागलपुरपूर्णिया में 19 से 21 जुलाई तक होने वाले 90वें बिहार राज्य सीनियर व जूनियर एथलेटिक्स प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए जिला एथलेटिक्स टीम गुरुवार को घोषित कर दी है. संघ के सचिव नसर आलम ने बताया कि अंडर- 14 बालिका वर्ग में मंदरिका कुमार, साक्षी कुमारी, पम्मी कुमारी, खुशी कुमारी है. बालक वर्ग में अनिस कुमार पटेल, धनराज शर्मा, राजा कुमार, कौशल कुमार, अमन कुमार है. अंडर- 16 बालिका वर्ग में प्रिया कुमार, खुशी कुमारी, शारदा कुमारी, मानवी कुमारी, अंजुमन निशा, माही प्रिया, नीतू कुमारी है. बालक वर्ग दिव्यांश कुमार राज, सरताज अंसारी, विकास कुमार, लवकुश कुमार, निर्मल कुमार, सरवांशु, चेतन आनंद, प्रीतम कुमार, ऋषभ कुमार, राज सिन्हा व विकास कुमार है. अंडर- 18 बालिका वर्ग में मौसम कुमारी, जुल्ली कुमारी, अंगूरी कुमारी, राधिका कुमारी, रिया कुमारी. बालक वर्ग में कार्तिक राज, बिपिन कुमार, निर्मल कुमार, दीपक कुमार, राज कुमार, राकेश कुमार यादव, ऋषभ कुमार, अभिषेक कुमार, प्रीतम कुमार. अंडर- 20 बालिका वर्ग में शैली कुमारी, नितू कुमारी. बालक वर्ग में गुलरेज्,
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है