योग प्रतियोगिता में टीएमबीयू का प्रदर्शन सराहनीय

राजभवन में योग दिवस के पूर्व संध्या के मौके पर गुरुवार को अंतर विश्वविद्यालय योग प्रतियोगिता आयोजित किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | June 20, 2024 11:10 PM

राजभवन में योग दिवस के पूर्व संध्या के मौके पर गुरुवार को अंतर विश्वविद्यालय योग प्रतियोगिता आयोजित किया गया. इसमें टीएमबीयू सहित सूबे के 16 विश्वविद्यालय के करीब 78 छात्र-छात्राओं ने राजभवन स्थित दरबार हॉल में आयोजित अंतर विश्वविद्यालय योग प्रतियोगिता में भाग लिया. प्रतियोगिता में टीएमबीयू के प्रतिभागियों का सराहनीय प्रदर्शन रहा. टीएमबीयू के प्रतिभागियों ने नटराजासन, ध्वजासन , उत्थित वृश्चिकासन, स्तम्भ शीर्षासन, उत्थित द्विपद स्कंदासन योग कर सराहनीय प्रदर्शन किया. टीएमबीयू के एनएसएस पदाधिकारी डॉ राहुल कुमार ने बताया कि योग प्रतियोगिता में पटना विवि को प्रथम व पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय के छात्र-छात्रा को क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तीसरे पुरस्कार से नवाजा गया. उन्होंने बताया कि मूल्यांकन ठीक से किया जाता, टीएमबीयू को एक से तीन में स्थान जरूर मिलता. मूल्यांकन टीम के रूप में न होकर व्यक्ति के रूप में किये जाने से टीएमबीयू को प्रतियोगिता में स्थान प्राप्त नहीं हो सका. उन्होंने कहा कि पटना विश्वविद्यालय आदि में योग की शिक्षा व वहां के पाठ्यक्रम में डिप्लोमा आदि की व्यवस्था से छात्र-छात्राओं का योग के प्रति रुझान स्वाभाविक है. ऐसे में योग को अपनी जीवनशैली व पाठ्यक्रम में अपना कर अपने विश्वविद्यालय को योग के क्षेत्र में अग्रणी किया जा सकता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version