टीएनबी कॉलेज की मेजबानी में दो दिवसीय चलने वाले इंटर कॉलेज शतरंज प्रतियोगिता सोमवार से शुरू हो गया. पहले दिन चार राउंड खेले गये. प्वाइंट के आधार पर पुरुष वर्ग में टीएनबी कॉलेज व महिला वर्ग में एसएम कॉलेज की टीम पहले नंबर पर रही. प्रतियोगिता में कुल बारह टीमें भाग ले रही है. प्रतियोगिता का अंतिम व फाइनल मुकाबला मंगलवार को खेला जायेगा. साथ ही विजेताओं को पुरस्कार से नवाजा जायेगा. वहीं, आगत अतिथियों का स्वागत कॉलेज के क्रीड़ा परिषद के अध्यक्ष डॉ राजीव कुमार सिंह ने स्वागत किया. प्रतियोगिता से संबंधित आवश्यक जानकारी दी. आयोजन सचिव डॉ श्वेता पाठक ने बताया की प्रतियोगिता में एसएम कॉलेज, टीएनबी कॉलेज, मारवाड़ी कॉलेज, टीएनबी लाॅ कॉलेज, एसएसवी कॉलेज, मुरारका कॉलेज, बीएन कॉलेज के पुरुष व महिला वर्ग के खिलाड़ी भाग लिया है. उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता के पर्यवेक्षक की भूमिका में प्रो हलीम अख्तर व डॉ कमल किशोर मंडल उपस्थित रहे. रेफरी में विश्वबंधू उपाध्याय, संगीत कुमार, शुभम कुमार थे. इस अवसर पर डॉ अर्चना साह, डॉ मनोज कुमार, डॉ मुश्फिक आलम, डॉ अरविंद कुमार, डॉ सुनंदा कुमारी, डॉ चंदन कुमार, डॉ कुमार कार्तिक, डॉ रवि शंकर चौधरी, डॉ अमिताभ चक्रवर्ती, डॉ खलिक, डॉ अजीत कुमार, डॉ नीतू कुमारी आदि मौजूद थे. जबकि कॉलेजों के टीम मैनेजर में डॉ सुमन कुमार, डॉ आनंद शंकर, डॉ धर्मेंद्र, डॉ शत्रुघ्न, डॉ बासुकी, डॉ शुभम, डॉ आनंद, डॉ आशुतोष अपने-अपने टीम के साथ मौजूद रहे. ——————– अकादमिक कार्यों के साथ-साथ छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए तत्पर – मौके पर कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य प्रो एसएन पांडे व विवि खेल विभाग के सचिव डॉ संजय जायसवाल ने संयुक्त रूप से प्रतियोगिता का उद्घाटन किया. मौके पर प्रभारी प्राचार्य प्रो पांडे ने कहा कि कॉलेज अकादमिक कार्यों के साथ-साथ छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए खेल के प्रति हमेशा सजग व संवेदनशील रहा है. विवि से कॉलेज को दायित्व दिया जाता है. उसका निर्वहन सफलतापूर्वक किया जाता है. यहां के शिक्षक व कर्मचारी तत्पर रहते है. कॉलेज प्रशासन द्वारा छात्रों को किसी भी खेल से जोड़ने के लिए प्रेरित किया जाता रहा है. —————– प्रतियोगिता में 12 टीमों का भाग लेना गौरव की बात – इस अवसर पर खेल सचिव डॉ जायसवाल ने कहा कि कॉलेज के मेजबानी में विगत वर्ष भी क्रिकेट, बैडमिंटन व बॉक्सिंग की प्रतियोगिता सफलतापूर्वक आयोजित किया गया था. इस वर्ष भी शतरंज प्रतियोगिता का बेहतर आयोजन किया जा रहा है. प्रतियोगिता में पुरुष व महिला की कुल 12 टीमों का भाग लेना गौरव की बात है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है