24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

TNBU: छात्रों की परेशानी बढ़ी, सीट होने के बाद भी नहीं हो पा रहा नामांकन

TNBU: बिहार के भागलपुर में टीएनबी कॉलेज में संचालित पीजी बॉटनी में 30 सीटों पर नामांकन नहीं हो रहा है. पीजी सत्र 2024-26 में पीजी विभाग की ओर से जारी नामांकन सूची में टीएनबी कॉलेज के पीजी बॉटनी के लिए छात्र आवंटित नहीं किए गए हैं. छात्रों के नामांकन के अभाव में कॉलेजों में पीजी की पढ़ाई बंद कर दी गई थी.

TNBU: बिहार के भागलपुर में टीएनबी कॉलेज में संचालित पीजी बॉटनी में 30 सीटों पर नामांकन नहीं हो रहा है. पीजी सत्र 2024-26 में पीजी विभाग की ओर से जारी नामांकन सूची में टीएनबी कॉलेज के पीजी बॉटनी के लिए छात्र आवंटित नहीं किए गए हैं. छात्रों के नामांकन के अभाव में कॉलेजों में पीजी की पढ़ाई बंद कर दी गई थी. वर्ष 2014 में उन कॉलेजों में फिर से पीजी की पढ़ाई शुरू हुई. दूसरी ओर, कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य प्रो एसएन पांडेय ने कहा कि उनके पास पीजी बॉटनी में 30 सीटें हैं.

कॉलेज के प्रभारी ने कहा

उन्होंने कहा कि विभाग में एक नियमित और दो अतिथि शिक्षक हैं. पीजी नामांकन के लिए विभाग से सूची नहीं मिली है. वहीं, डीएसडब्ल्यू प्रो बिजेंद्र कुमार ने कहा कि सत्र 2024-26 में बॉटनी के साथ अन्य विषयों में सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त और स्वीकृत सीटों की सूची तैयार की जा रही है. जल्द ही सब कुछ तय हो जाएगा। पेंडिंग रिजल्ट को लेकर पीजी जूलॉजी के छात्र परीक्षा नियंत्रक से मिले.

परीक्षा नियंत्रक ने छात्रों को आश्वासन दिया

टीएमबीयू के पीजी जूलॉजी विभाग के सत्र 2023-25 ​​सेमेस्टर वन के कुछ छात्रों का रिजल्ट पेंडिंग हो गया है. इस संबंध में सोमवार को विभाग के छात्र अपनी समस्या को लेकर परीक्षा नियंत्रक डॉ कृष्ण कुमार से मिले. मामले को लेकर आवेदन भी सौंपा. परीक्षा नियंत्रक ने उन छात्रों को आश्वासन दिया है कि उनकी समस्या का समाधान किया जाएगा. इसके लिए एक सप्ताह का समय लिया गया है. दूसरी ओर, सोमवार को बड़ी संख्या में छात्र अपनी समस्या लेकर विवि के परीक्षा विभाग में प्रवेश करने वाले मुख्य द्वार पर पहुंच गए थे. छात्रों ने मूल प्रमाण पत्र, अंक पत्र, एडमिट कार्ड, पेंडिंग रिजल्ट समेत अन्य मामलों को लेकर परीक्षा नियंत्रक को आवेदन सौंपा.

Also Read: दुर्गा पूजा अवकाश में कटौती से शिक्षकों में रोष, छुट्टी बहाल करने की मांग पर अड़े

एमबीए विभाग के नए भवन के कार्यों का कुलपति ने लिया जायजा

टीएमबीयू में पीजी कॉमर्स विभाग परिसर में बने एमबीए विभाग के नए भवन में चार अक्टूबर से छात्रों की पढ़ाई शुरू हो जाएगी. इसकी तैयारियों का जायजा लेने के लिए कुलपति प्रो जवाहर लाल ने सोमवार को नए भवन का औचक निरीक्षण किया. शेष बचे कार्यों का जायजा लिया. उन्होंने नये भवन के मध्य स्थित गोल चक्कर का कार्य देखा. साथ ही बिजली कनेक्शन के बारे में जानकारी ली. कुलपति ने एमबीए निदेशक डॉ. निर्मला कुमारी को आवश्यक निर्देश दिये हैं. उन्होंने कहा कि शेष कार्य हर हाल में तीन अक्टूबर तक पूरा कर लिया जाये। परिसर को अतिक्रमण मुक्त रखने के लिए भी आवश्यक निर्देश दिये गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें