बच्चों के पास एंड्रॉयड फोन है कि नहीं पता नहीं, पर ऑनलाइन क्लास का निर्देश
भागलपुर : भागलपुर के शिक्षा विभाग की यह कोशिश किस हद तक कामयाब होगी, यह फिलहाल कहना मुश्किल है. लेकिन जिला शिक्षा पदाधिकारी ने जिले के सभी प्राथमिक से लेकर प्लस टू स्कूलों तक के प्रधानों को निर्देश जारी किया है कि बच्चों की ऑनलाइन क्लास शुरू करें. इसके लिए उनके मोबाइल पर तीन तरह […]
भागलपुर : भागलपुर के शिक्षा विभाग की यह कोशिश किस हद तक कामयाब होगी, यह फिलहाल कहना मुश्किल है. लेकिन जिला शिक्षा पदाधिकारी ने जिले के सभी प्राथमिक से लेकर प्लस टू स्कूलों तक के प्रधानों को निर्देश जारी किया है कि बच्चों की ऑनलाइन क्लास शुरू करें. इसके लिए उनके मोबाइल पर तीन तरह का एप्लिकेशन डाउनलोड कराएं. दूसरी ओर व्यावहारिक बात यह कि पांच लाख से अधिक स्कूली बच्चों वाले इस जिले के अधिकतर बच्चों का मोबाइल नंबर स्कूल प्रशासन के पास उपलब्ध नहीं है. फिर सवाल उठता है कि प्रत्येक बच्चों को मोबाइल पर एप्लीकेशन डाउनलोड करने की सूचना शिक्षक कैसे देंगे. यही नहीं, अधिकतर बच्चों के पास एंड्रॉयड फोन हैं, यह जरूरी नहीं. क्या है डीइओ का निर्देशडीइओ ने सभी प्रधानाध्यापकों को निर्देश दिया है कि लॉकडाउन की अवधि में छात्र-छात्राओं के भविष्य को देखते हुए मोबाइल एप के माध्यम से ऑनलाइन पठन-पाठन की व्यवस्था की गयी है.
शिक्षकों के द्वारा बच्चों की ऑनलाइन
वर्गवार कक्षा शुरू करें
इस एप से क्लास लेने का निर्देशउन्नयन एप : मेरा मोबाइल मेरा विद्यालय (छठी से 12वीं)दीक्षा : नेशनल टीचर्स प्लेटफॉर्म फोर इंडिया (पहली से 12वीं)जूम क्लाउड मीटिंग्स (लाइव टीचिंग)वाट्सएप लाइव (ऑनलाइन टीचिंग)
बच्चों को इंस्टॉल कराएं एपडीइओ ने निर्देश दिया है कि विद्यालय के शिक्षक स्कूल के बच्चे व अभिभावक के मोबाइल में गूगल प्ले स्टोर के माध्यम से एप इंस्टॉल कराएंगे. इसमें दिक्कत होने पर उन्नयन बिहार के कार्यक्रम पदाधिकारी संजय कुमार, एसएसए के सहायक कार्यक्रम पदाधिकारी शिव कुमार, एसएसए के सहायक कंप्यूटर प्रोग्रामर प्रशांत कुमार गुप्ता, एसएसए के कार्यक्रम सहायक जैनेंद्र कुमार रिंटू, माध्यमिक शिक्षा के बीआरपी मो हामिद रजा और माध्यमिक शिक्षा के बीआरपी उदय कुमार से जानकारी प्राप्त करेंगे.